चक्रधरपुर मंडल में रेल दुर्घटना के कारण कुछ ट्रेनें रद्द, कई के मार्ग परिवर्तित

रांची रेल डिविजन से डॉक्टरों की टीम और बाहुबली क्रेन के अलावा 200 लोगों को रेल लाइन दुरुस्त करने के लिए घटनास्थल पर भेजा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 31, 2024 12:17 AM
an image

रांची. चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बड़ाबाम्बो पोटोबेड़ा के पास हावड़ा-मुंबई मेल के दुर्घटनाग्रस्त होने से मुरी-टाटा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन बाधित रहा. ट्रेन संख्या 18601 टाटानगर-हटिया एक्सप्रेस व ट्रेन संख्या 08196 हटिया-टाटानगर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया. दुर्घटना के बाद रांची रेल डिविजन से डॉक्टरों की टीम व बाहुबली क्रेन को रवाना किया गया. वहीं, दोपहर करीब 2.30 बजे निजी वाहनों से करीब 200 लोगों को रेल लाइन दुरुस्त करने के लिए रवाना किया गया. इधर, सुबह 5.30 बजे के बाद ट्रेन संख्या 18602 हटिया-टाटा एवं ट्रेन संख्या 08152 बरकाकाना-टाटा पैसेंजर को मुरी में रद्द कर दिया गया. वहीं, अन्य रूटों की कई गाड़ियां मुरी होकर गयीं. मुरी स्टेशन पर इसके लिए एक हेल्प डेस्क बनाया गया था.

इन ट्रेनों के मार्ग बदले गये

वहीं, कई ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से चलायी गयीं. इनमें ट्रेन संख्या 13287 दुर्ग-आरा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 13288 आरा-दुर्ग एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12130 हावड़ा-पुणे एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18005 हावड़ा-जगदलपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12834 हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18029 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालिमार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12859 मुंबई सीएसटीएम-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12833 अहमदाबाद-हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 18112 यशवंतपुर-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12221 पुणे- हावड़ा एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12890 सरएम विश्वेश्वरैया टर्मिनल-टाटानगर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-शालीमार एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12860 हावड़ा-मुंबई सीएसटीएम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12810 हावड़ा-मुंबई सीएसटी एम एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या 12767 हजूर साहिब नांदेड- संतरागाछी एक्सप्रेस शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version