सोना सोबरन योजना के तहत झारखंड के 1.01 करोड़ के बीच बंटी धोती-साड़ी, अब इन लोगों को है जोड़ने की तैयारी

झारखंड के सोना सोबरन योजना तहत 1.01 करोड़ लोगों के बीच धोती साड़ी का वितरण हुआ है. जबकि 57.11 लाख लोगों को इस योजना का लाभ देना बाकी है. अब 5.5 लाख हरा कार्डधारकों को इस योजना से जोड़ने की तैयारी चल रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2022 11:09 AM
an image

रांची : राज्य में सोना सोबरन योजना के तहत लाभुकों के बीच 1.01 करोड़ धोती-साड़ी-लूंगी का वितरण किया जा चुका है. इस योजना के तहत गुलाबी व पीला कार्डधारकों के बीच 10-10 रुपये में साड़ी-धोती या लूंगी का वितरण किया जा रहा है. राज्य के 57.11 लाख लाभुकों को इस योजना का लाभ दिया जाना है.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 23 सितंबर 2021 को सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना की शुरुआत की थी. इस योजना के तहत राज्य में लाभुकों के बीच 1.15 करोड़ धोती-साड़ी-लूंगी वितरण का लक्ष्य तय किया गया है. योजना की शुरुआत होने के तीन माह के अंदर लगभग 88 प्रतिशत लाभुकों को लाभ दिया जा चुका है. अब भी 13.98 लाख धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया जाना है.

खाद्य आपूर्ति विभाग ने इस योजना के तहत साल में दो बार लाभुकों को साड़ी-धोती या लुंगी देने का प्रावधान किया है. इसके लिए 500 करोड़ का फंड आवंटित किया गया है. राज्य के लोहरदगा जिला में इस योजना की स्थिति सबसे अच्छी है. यहां पर 97.05 प्रतिशत लाभुकों के बीच धोती-साड़ी व लुंगी का वितरण किया जा चुका है.

दुमका, सिमडेगा, देवघर, पूर्वी सिंहभूम व खूंटी में भी 90 प्रतिशत से ज्यादा लाभुक इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. शेष अन्य जिलों में भी 82 प्रतिशत से अधिक लाभुकों के बीच धोती-साड़ी-लुंगी का वितरण किया जा चुका है.

5.5 लाख हरा कार्डधारकों को जोड़ने की तैयारी :

खाद्य आपूर्ति विभाग 5.5 लाख हरा राशन कार्डधारकों को भी धोती-साड़ी योजना से जोड़ कर लाभ देने की तैयारी कर रहा है. हरा कार्डधारकों को इस योजना से जोड़ने पर सरकारी खजाने पर लगभग 48.50 करोड़ का अतिरिक्त वित्तीय भार पड़ेगा. गुलाबी व पीले कार्डधारकों की तरह ही हरा कार्डधारकों को साल में दो बार इस योजना का लाभ मिलेगा.

Posted by : Sameer Oraon

Exit mobile version