Cricket: अंजनी के शतक से सोनेट बुंडू जीता

खूंटी में बी डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 3, 2024 11:59 PM

रांची. खूंटी में बी डिवीजन क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है. रविवार को सोनेट बुंडू और पीपीसी खूंटी के बीच मुकाबला हुआ. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सोनेट बुंडू ने 32 ओवर में 10 विकेट पर 301 रन बनाये. इसमें अंजनी कुमार ने शानदार 111 रनों की पारी खेली. वहीं प्रथम सिन्हा ने 40 व मिहिर ने 32 रन बनाये. खूंटी की ओर से श्रेष्ठा ने चार और सोनू ने तीन विकेट लिया. जवाब में खूंटी की टीम 30 ओवर में 145 रन ही बना सकी और 156 रनों से हार गयी. इसमें सोनू ने 65 रन व आदित्या ने 39 रन बनाये. बुंडु की ओर से चंदन ने तीन और अनुराग ने दो विकेट लिये. अंजनी कुमार मैन ऑफ द मैच बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version