पेड़ गिरने की घटना में मृत सोनू की हुई अंत्येष्टि
टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सिलवे में मंगलवार को पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. बुधवार को पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. बेड़वारी निवासी सोनू कुमार साहू के शव का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, ज्योति के शव को परिजन लेकर साहेबगंज चले गये.
अनगड़ा. टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के सिलवे में मंगलवार को पेड़ गिरने से दो लोगों की मौत हो गयी थी. बुधवार को पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया. बेड़वारी निवासी सोनू कुमार साहू के शव का अंतिम संस्कार स्थानीय मुक्तिधाम में किया गया, ज्योति के शव को परिजन लेकर साहेबगंज चले गये. बताया गया कि सोनू सीआइटी से 2015 का पास आउट था, जबकि ज्योति तृतीय वर्ष की छात्रा थी. इधर, उनके निधन पर सीआइटी में शोकसभा का आयोजन किया गया. सीआइटी से बड़ी संख्या में विद्यार्थी रिम्स भी पहुंचे थे. विद्यार्थियों ने आरोप लगाया कि रांची-मुरी मार्ग पर नामकुम-अनगड़ा सेक्शन के चौड़ीकरण कार्य में जगह-जगह गड्ढे खोद दिये गये हैं. पेड़ों व बिजली के खंभों के समीप के मिट्टी की कटाई कर ली गयी है, जिससे पेड़ों की जड़ें कमजोर हो चुकी है. यही कारण है कि आंधी से पेड़ के गिरने से दोनों की जान चली गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है