18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सभी विश्वविद्यालयों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए एसओपी जारी

इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी विवि, कॉलेजों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में एक समान मानक तय करने के उद्देश्य से केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी ने एसओपी जारी किया है. इस बाबत सभी कुलपति, प्राचार्यों व निदेशकों को पत्र भेजा गया है.

UGC News: इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के लिए सभी विवि, कॉलेजों सहित उच्च शिक्षण संस्थानों में एक समान मानक तय करने के उद्देश्य से केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर यूजीसी ने एसओपी जारी किया है. इस बाबत सभी कुलपति, प्राचार्यों व निदेशकों को पत्र भेजा गया है. यूजीसी ने कहा है कि सभी संस्थानों में सुबह नौ बजे के बाद ही ध्वजारोहण होगा. ध्वजारोहण कार्यक्रम में सभी शिक्षकों, विद्यार्थियों, अधिकारियों व कर्मचारियों को शामिल होना है.

विद्यार्थियों के लिए माइ गॉव (mygov) क्विज

समारोह में अभिभावक को भी शामिल करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है. कैंपस में आजादी के अमृत महोत्सव से संबंधित कार्यक्रम जुड़े वीडियो, प्रदर्शनी, शहीदों की जानकारी, स्वतंत्रता सेनानियों की जानकारी रहेगी. इसके अलावा विद्यार्थियों द्वारा बेकार वस्तुओं से उपयोगी चीजें, क्राफ्ट आदि बना कर इसका सोशल मीडिया में प्रसार कर सकते हैं. सचिव ने कहा कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए माइ गॉव (mygov) क्विज होगी. विद्यार्थी इसमें प्रथम पुरस्कार में 25 हजार, द्वितीय पुरस्कार में 15 हजार, तृतीय पुरस्कार में 10 हजार और सांत्वना पुरस्कार के रूप में पांच हजार रुपये (प्रत्येक को) जीत सकते हैं.

13 से 15 तक सरकारी अफसरों व कर्मियों को झंडा फहराना अनिवार्य

सरकारी कर्मियों के लिए 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले देशव्यापी हर घर तिरंगा अभियान में शामिल होना अनिवार्य होगा. साथ ही राज्य के सभी सरकारी भवनों पर भी आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा फहराया जायेगा. राज्य सरकार इसके लिए आदेश जारी कर रही है. राज्य में झंडों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भारत सरकार को भी पत्र लिखा गया है. भारत सरकार से 40 लाख झंडों की आपूर्ति करने का आग्रह किया गया है. हर घर में तिरंगा फहराने के लिए राज्य भर में 60 लाख झंडों का इस्तेमाल करने का लक्ष्य रखा गया है. भारत सरकार के अलावा झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी (जेएसएलपीएस) व राज्य की औद्योगिक व व्यावसायिक इकाइयों के माध्यम से 10-10 लाख तिरंगे का इंतजाम किया जायेगा. 31 जुलाई तक झंडे तैयार कर लिये जायेंगे. हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए पर्यटन, कला-संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग नोडल की भूमिका निभा रहा है.

क्या कहते हैं अधिकारी

इस वर्ष पूरा देश आजादी का अमृत महोत्सव के रूप में स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन कर रहा है. हर घर तिरंगा के अलावा 15 अगस्त को समारोह मनाने में कोविड से बचाव के मानकों का पालन करना होगा.

प्रो रजनीश जैन, सचिव, यूजीसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें