24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोरेन परिवार का एक ही मंत्र, मैं ही रहूंगा और कोई नहीं : चौहान

भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दो दिवसीय सांगठनिक दौरे पर रांची पहुंचे. उन्होंने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा.

प्रमुख संवाददाता (रांची).

भाजपा के विधानसभा चुनाव प्रभारी व केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को दो दिवसीय सांगठनिक दौरे पर रांची पहुंचे. उन्होंने बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए हेमंत सरकार पर निशाना साधा. कहा : झामुमो सहित पूरा इंडिया गठबंधन परिवारवाद और सत्ता की भूख से ग्रसित है. इसने सत्ता लोलुपता का निकृष्ट उदाहरण पेश किया. सोरेन परिवार का एक ही मंत्र है : मैं ही रहूंगा और कोई नहीं. झारखंड की जनता आगामी विधानसभा चुनाव में पूरे पांच साल का हिसाब-किताब बराबर करेगी. हेमंत सोरेन बेल पर छूटे हैं. आगे कानून अपना काम करेगा. भाजपा न किसी को सताती है और न ही बचाती है. इससे पहले भाजपा के प्रदेश पदाधिकारियों व रांची महानगर के कार्यकर्ताओं ने श्री चौहान का स्वागत किया. श्री चौहान एयरपोर्ट से सीधे हटिया विधानसभा के हिनू मंडल के बूथ संख्या 411 के अध्यक्ष रिंकू पासवान के आवास पर गये. परिजनों से मुलाकात की. कुशलक्षेम जाना और जलपान भी किया. कहा कि बूथ का कार्यकर्ता ही पार्टी का आधार हैं. उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में झारखंड में फैली अराजकता को समाप्त कर सुराज लाना है. इसके बाद केंद्रीय कृषि मंत्री हरमू मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत यादव के आवास पर जाकर रात्रि भोजन किया.

आज रामगढ़ में करेंगे बैठक शाम में लौटेंगे रांची :

केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पांच जुलाई को सुबह नौ बजे मंडल अध्यक्ष ओरमांझी के आवास पर जलपान करेंगे. 10 बजे भाजपा जिला कार्यालय रामगढ़ में पार्टी की बैठक में शामिल होंगे. श्री चौहान शाम पांच बजे प्रदेश कार्यालय में आयोजित बैठक को संबोधित करेंगे. इसके बाद देर शाम रांची से दिल्ली लौट जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें