Ranchi News : आइआइएम रांची : सोल कार्निवल कल, कई कार्यक्रम होंगे आयोजित

Ranchi News : आइआइएम रांची रांची 16 फरवरी को सोल कार्निवल का आयोजन कर रहा है. यह कार्यक्रम नयासराय रोड स्थित आइआइएम कैंपस में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 11:55 PM

रांची. आइआइएम रांची रांची 16 फरवरी को सोल कार्निवल का आयोजन कर रहा है. यह कार्यक्रम नयासराय रोड स्थित आइआइएम कैंपस में होगा. इसमें 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. जिसमें विद्यार्थी और प्रबंधन की ओर से म्यूजिक, आर्ट, फूड व गेम्स के अलावा और भी कई स्टॉल होंगे. ये स्टॉल नि:शुल्क मुहैया कराये जा रहे हैं. इस कार्यक्रम में कई जानी-मानी हस्तियां भी शामिल हो रही हैं, जो अपने विचारों को साझा करेंगी.

जीवन जीने की सीख मिलेगी

कार्यक्रम में एनआइएफ गवर्निंग काउंसिल सदस्य, कौस्तुभ देशपांडे, आइआइएम रांची के निदेशक दीपक श्रीवास्तव, बैकपैक विद प्रैट के संस्थापक प्रतुल जैन,मानसी सक्सेना व रोहित राजगढ़िया मुख्य वक्ता के तौर पर रहेंगे. इस संबंध में आइआइएम के डॉ गौरव मराठे ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये बी-स्कूल से जुड़े विद्यार्थियों को सामाजिक व नैतिक मूल्य आधारित जीवन जीने की सीख मिलेगी.

‘सोशल इम्पैक्ट कांफ्रेंस 2025’ में वक्ता रखेंगे अपनी बात

उन्होंने बताया कि आनेवाला दौर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का होगा. गंभीर प्रभाव के बावजूद बदलाव सकारात्मक हो, लोगों में जागरूकता बढ़े, इसे लेकर एआइसीटीइ ने वर्ष 2025 को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का वर्ष घोषित किया है. इसके साथ ही जलवायु परिवर्तन आज के दौर की बड़ी चुनौतियों में से एक है. इन दोनों चुनौतियों से निबटने के लिए हमें अपने आसपास सकारात्मक परिवेश तैयार करने की जरूरत है. इसमें हमारी जागरूकता और मूल्य आधारित जीवनशैली ही सहयोगात्मक भूमिका में होगी. इस उद्देश्य के साथ ही ‘सोशल इम्पैक्ट कॉन्फ्रेंस 2025’ की परिकल्पना की गयी है. जिसमें इन सब बातों पर विस्तार से चर्चा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version