रांची. नये वर्ष में रेलवे द्वारा कई रेल परियोजनाओं को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. डीआरएम जसमित सिंह बिंद्रा ने बताया कि रांची रेलवे स्टेशन के जीर्णोद्धार का कार्य चल रहा है. जिसके तहत स्टेशन के दक्षिणी छोर पर नया बिल्डिंग तैयार होगा. इससे डोरंडा की ओर से आने वाले हजारों यात्रियों का लाभ होगा.
यात्रियों को स्टेशन पर मिलेगी अत्याधुनिक सुविधा
वहीं यात्रियों को स्टेशन पर अत्याधुनिक सुविधा मिलेगी. इसमें लिफ्ट, लाउंज, स्वचालित सीढ़ी के अलावा वेटिंग हॉल सहित अन्य सुविधा शामिल है. साउथ से लेकर नार्थ गेट तक एक आरओबी बनाने की भी योजना है. डीआरएम ने बताया कि अमृत भारत स्टेशन के तहत कुल 15 स्टेशन में से छह स्टेशन मार्च 2025 में बनकर तैयार हो जायेंगे. इसमें ओरगा, बालसरिंग, गोविंदपुर, बानो, टाटीसिलवे और पिस्का स्टेशन शामिल हैं. वहीं दिसंबर 2025 तक शेष नौ स्टेशन का भी जीर्णोद्धार कार्य पूरा हो जायेगा. सिरमटोली फ्लाइओवर ब्रिज बन कर तैयार हो जायेगा. इससे लोगों को आवागमन में सुविधा होगी और ट्रेनों का ब्लॉक नहीं लिया जायेगा. वर्ष 2025 में केतारी बगान व चुटिया पावर हाउस के पास रेलवे ट्रैक के ऊपर आरओबी का निर्माण किया जायेगा. रांची रेलवे स्टेशन पर छह नंबर प्लेटफार्म बन कर तैयार हो जायेगा.
नामकुम में अंडरपास मार्च तक तैयार हो जायेगा
नामकुम में अंडरपास मार्च तक तैयार हो जायेगा. मुरी में अंडरपास मई-जून तक बन जायेगा. हटिया-बंडामुडा रेल खंड में रांची रेल डिविजन के अंतर्गत 123 किलोमीटर डबलिंग का कार्य किया जा रहा है. इसमें 100 किलोमीटर ट्रैक बिछाने का कार्य पूरा हो गया है. शेष 23 किलोमीटर का कार्य मार्च 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य है. वहीं ईलू-सिल्ली बाइपास लाइन व लोदमा-पिस्का लाइन के लिए जमीन अधिग्रहण का कार्य शुरू कर दिया गया है. जो वर्ष 2025 में पूरा हो जायेगा. इसके अलावा टाटीसिलवे स्टेशन में अत्याधुनिक वेटिंग हॉल, एप्रोच रोड का निर्माण किया जायेगा. मुरी स्टेशन में अपर क्लास वेटिंग हॉल, सेकेंड क्लास वेटिंग हॉल का कार्य मार्च तक पूरा हो जायेगा. नामकुम स्टेशन में गुड्स शेड का निर्माण कार्य पूरा किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है