23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रोन्नति के बाद भी एसपी बने हुए हैं डीआइजी

पुलिस विभाग में मई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. रेल में अन्य पुलिस इकाइयों की तुलना में ज्यादा काम नहीं हैं, लेकिन यहां पर एसपी से लेकर डीजी तक के अफसर को तैनात किया गया है.

रांची : पुलिस विभाग में मई महत्वपूर्ण पद खाली हैं. रेल में अन्य पुलिस इकाइयों की तुलना में ज्यादा काम नहीं हैं, लेकिन यहां पर एसपी से लेकर डीजी तक के अफसर को तैनात किया गया है. लेकिन सीआइडी, प्रक्षेत्र आइजी, डीआइजी के अलावा वित्तीय और विभागीय कार्यों वाले कई पद खाली हैं. हद तो यह है कि 2006 बैच के आधा दर्जन आइपीएस अफसरों की प्रोन्नति जनवरी में ही हो गयी है.

लेकिन इन्हें डीअाइजी के पद पर पदस्थापित नहीं किया जा रहा. इस बैच के नरेंद्र कुमार सिंह देवघर में और राजीव रंजन सिंह पाकुड़ जिले में बतौर एसपी जमे हुए हैं. जबकि डीआइजी के कई पद रिक्त हैं. 2006 बैच के आइपीएस की प्रोन्नति के बाद डीआइजी रैंक के कई पद भरे जा सकते हैं. जिससे विभाग के वैसे अफसरों को राहत मिलेगी, जिनके पास काम का अतिरिक्त बोझ है.

महत्वपूर्ण पद हैं रिक्त

एडीजी वायरलेस : रेजी डुंगडुंग के स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बाद पांच माह से खाली.

एडीजी सीआइडी : अनुराग गुप्ता को निलंबित किये जाने के बाद से खाली.

आइजी सीआइडी (संगठित अपराध) : रंजीत प्रसाद के रिटायर्ड होने के बाद तीन माह से खाली.

आइजी सीअाइडी : प्रभारी आइजी अरुण कुमार सिंह के 31 जनवरी को सेवानिवृत्त होने के बाद खाली.

आइजी बोकारो प्रक्षेत्र : शंभु ठाकुर के रिटायर होने के बाद से पांच माह से खाली.

आइजी दुमका प्रक्षेत्र : रंजीत प्रसाद के रिटायर्ड हाेने के बाद से तीन माह से खाली.

इन अफसरों को कई प्रभार

पुलिस विभाग में कई अफसर ऐसे हैं, जिनके पास कई प्रभार है. आइजी मानवाधिकार नवीन कुमार सिंह के पास तीन प्रक्षेत्र रांची, कोल्हान और पलामू का प्रभार है. साइबर मामलों के स्टेट के नोडल अफसर भी यही है. आइजी अभियान साकेत कुमार सिंह के पास आइजी एसटीएफ व डीआइजी एसआइबी का प्रभार है. पुलिस प्रवक्ता की जवाबदेही भी इन्हीं के जिम्मे है.

आइजी मुख्यालय विपुल शुक्ला को आइजी प्रोविजन का प्रभार है. इसी तरह सीआइडी डीअाइजी देवेंद्र ठाकुर को रेल और होमगार्ड डीआइजी का प्रभार है. हजारीबाग रेंज डीआइजी पंकज कंबोज को एसीबी डीआइजी के अलावा झारखंड पुलिस अकादमी की भी जवाबदेही दी गयी है. रांची रेंज डीआइजी को पलामू डीआइजी का प्रभार दिया गया है.

प्रभार में चल रहे ये पद

आइजी प्रोविजन

डीआइजी कार्मिक

डीआइजी बजट

डीआइजी एसआइबी

डीआइजी एसटीएफ

डीआइजी रेल

डीआइजी होमगार्ड

एसपी एससीआरबी

अधिकांश कमांडेंट का पद संबंधित जिले के एसपी को

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें