सदन की कार्यवाही ठप : भाजपा विधायकों को स्पीकर ने दी चेतावनी
विधायकों के व्यवहार से नाराज स्पीकर श्री महतो ने कहा कि विधायक आसन पर लौट जायें. विरोध मर्यादित होना चाहिए. अशिष्ट विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे.
रांची : झारखंड विधानसभा में कार्यवाही ठप है. बजट सत्र के चौथे दिन भी विपक्ष के हंगामे और शोर-गुल के कारण सदन नहीं चल पाया. स्पीकर रवींद्रनाथ महतो को सदन की कार्यवाही दो बार स्थगित करनी पड़ी. दूसरी पाली में भी भाजपा विधायक अमर बाउरी के कटौती प्रस्ताव पर भाषण के बाद वाक-आउट कर गये.
बुधवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा विधायक अनंत ओझा ने बिना नेता प्रतिपक्ष के सदन चल रहा है. सदन अधूरा है. बिना नेतृत्व के हम कैसे सदन में रह सकते हैं. इसके बाद भाजपा के विधायक वेल में घुस गये. विपक्षी विधायक बाबूलाल मरांडी को प्रतिपक्ष का नेता बनाये जाने को लेकर नारेबाजी करने लगे.
लोकतंत्र की हत्या बंद करो…, अध्यक्ष महोदय न्याय दो-न्याय दो…, हर जोर-जुल्म के टक्कर में संघर्ष हमारा नारा… जैसे नारे लगा रहे थे. विपक्षी विधायक जोर-जाेर से स्पीकर के सामने रखे सचिव के मेज को थपथपा रहे थे. रणधीर सिंह पोस्टर लेकर दौड़ रहे थे.
नाराज स्पीकर ने कहा -सदन नियम से चलता है : विधायकों के व्यवहार से नाराज स्पीकर श्री महतो ने कहा कि विधायक आसन पर लौट जायें. विरोध मर्यादित होना चाहिए. अशिष्ट विरोध बर्दाश्त नहीं करेंगे. उन्होंने कहा : कितना भी दबाव डालें, सदन नियम से चलता है और चलेगा. धैर्य की जरूरत है. प्रक्रिया चल रही है. सदन में संघर्ष का सवाल नहीं है. मामला विचाराधीन है.
सदन को हाइजैक करना चाहता है विपक्ष : बंधु तिर्की ने व्यवस्था का मामला उठाते हुए कहा कि विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलायी थी. इसमें सदन के विभिन्न दलों के नेता शामिल हुए थे. सदन में गतिरोध है. स्पीकर सदन को बतायें कि सर्वदलीय बैठक में क्या हुआ. सदन नहीं चल रहा है, पक्ष-विपक्ष के विधायक प्रश्न तैयार कर आते हैं. विपक्ष सदन को हाइजैक करना चाहता है.
हंगामे के बीच पढ़ी गयी शून्य काल की सूचना : स्पीकर रवींद्र नाथ महतो हर हाल में सदन चलाना चाहते थे. सदन की कार्यवाही शुरू हुई, तो अल्पसूचित प्रश्न लिया गया. लेकिन सदन में अव्यवस्था बनी रही. शून्य काल की भी चार सूचनाएं हंगामे के बीच ही पढ़ी गयीं. स्पीकर के बार-बार आग्रह के बावजूद हाउस ऑर्डर में नहीं रहा.
ऐसे चल रही विधानसभा की कार्यवाही
11़ 05 – सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू
11़ 19 – सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित
12़ 05 – सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई, हंगामा जारी
12़ 22 – सदन की कार्यवाही दो बजे तक के लिए स्थगित