17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi Crime News : कांके में स्पेशल ब्रांच के सब इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की गोली मारकर हत्या

पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उन्हें चार गोलियां मारी गयी हैं. एक गोली उनके हाथ में, एक छाती में और दो पीठ में लगी हैं.

वरीय संवाददाता (रांची/कांके). पुलिस मुख्यालय स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर अनुपम कुमार कच्छप की अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. उन्हें चार गोलियां मारी गयी हैं. एक गोली उनके हाथ में, एक छाती में और दो पीठ में लगी हैं. घटना शुक्रवार देर रात 12:00 से 12:30 बजे के बीच कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर में रिंग रोड स्थित अमर होटल के समीप की है. वारदात की सूचना मिलने के बाद सबसे पहले उनके दोस्त मौके पर पहुंचे और अनुपम के जीवित होने की आस में उन्हें लेकर रिम्स पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया.

दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गये थे

अनुपम कोकर के न्यू हैदर अली रोड के रहनेवाले थे. उन्होंने वर्ष 2014 में बीआइटी सिंदरी से बीटेक किया था. वहीं, 2018 में दारोगा बने थे. वह सीडीपीओ की परीक्षा देने के लिए छुट्टी पर थे. वे शुक्रवार को कांके ब्लॉक चौक के पास रहनेवाले अपने साथी पवन टोप्पो के दोस्त की बर्थडे में शामिल होने के लिए कांके गये थे. पार्टी के बाद 12-14 लोग कांके रिंग रोड स्थित न्यू इंडिया होटल में खाना खाने गये. खाना खाने के बाद सभी लोग कार से चले गये, जबकि अनुपम बाइक से यह कह कर निकले कि रात में वह पवन के घर रुक जायेंगे. जब अनुपम पवन के घर नहीं पहुंचे, तो दोस्तों ने उन्हें फोन करना शुरू किया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. इस पर उनके दोस्त उन्हें तलाशने निकले. रात के करीब 1:30 बजे उन्हें घटनास्थल पर मृत अवस्था में पाया.

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी

घटना की सूचना पर रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी जांच के लिए पहुंचे. घटनास्थल पर एफएसएल की टीम को बुलाया गया, जिसने मौका-ए-वारदात से गोली का खोखा सहित अन्य सामान जब्त किये हैं. अपराधियों के आने और भागने की दिशा के बारे में जानकारी जुटाने के लिए संभावित मार्गों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का फुटेज भी खंगाला जा रहा है. अनुसंधान के क्रम में 14 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की जा रही है. इसमें अनुपम के साथ पार्टी मनानेवाले उनके दोस्त भी शामिल हैं.

घटना की जांच के लिए एसएसपी ने एसआइटी गठित की

डीजीपी के निर्देश पर एसएसपी ने हत्याकांड की जांच के लिए मुख्यालय प्रथम डीएसपी अमर कुमार पांडेय के नेतृत्व में एसआइटी का गठन किया है. एसआइटी में सिल्ली डीएसपी रणवीर सिंह के अलावा कांके, टाटीसिलवे, कोतवाली, धुर्वा और लालपुर थाना प्रभारी को शामिल किया गया है. इसके अलावा इंस्पेक्टर मनोज कुमार व कमलेश पासवान और तकनीकी शाखा को शामिल किया गया है. एसआइटी में शामिल अफसरों को 72 घंटे के अंदर केस का खुलासा करने का निर्देश दिया गया है.

पुलिस लाइन में दी गयी श्रद्धांजलि

रिम्स में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद अनुपम का पार्थिव शरीर रांची पुलिस लाइन ले जाया गया. यहां दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि दी गयी. श्रद्धांजलि देनेवालों में आइजी प्रभात कुमार, डीआइजी अनूप बिरथरे, एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा मौजूद थे.

अनुपम की भाभी ने दर्ज कराया मामला

अनुपम की हत्या मामले में उनकी भाभी रोमां तिर्की ने कांके थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने आशंका जतायी है कि विभागीय दुश्मनी या खाने-पीने के दौरान किसी बात को लेकर बहस होने के बाद अनुपम की हत्या की गयी होगी.

कांके थानेदार हटाये गये केके साहू बने नये थानेदार

अनुपम कच्छप की हत्या के बाद कांके थाना प्रभारी रामकुमार वर्मा को हटा दिया गया है. उन्हें पुलिस लाइन में योगदान देने को कहा गया है. धुर्वा थाना प्रभारी केके साहू को कांके थाना का नया थानेदार बनाया गया है. एसएसपी ने बताया कि कांके थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे अपराध को लेकर रामकुमार को हटाया गया.

डीजीपी अनुराग बोले : बख्शे नहीं जायेंगे अपराधी, पुलिस भी कार्यशैली सुधारे

राजधानी रांची में स्पेशल ब्रांच के दारोगा अनुपम कच्छप की हत्या के बाद डीजीपी अनुराग गुप्ता खुद रिम्स में पहुंचे. दारोगा के परिजनों से मामले की जानकारी लेनी चाही, लेकिन कारणों का कुछ पता नहीं चला. इस दौरान राजधानी रांची की विधि व्यवस्था को लेकर मीडिया से मुखातिब डीजीपी सख्त दिखे. उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जा रही है. हमारा अपना छोटा भाई मारा गया है. इसमें जो भी लोग लिप्त हैं, संलिप्त हैं, उनको चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. पुलिस की वर्दी को भी सुधारने का प्रयास होगा. पुलिस अफसरों में भी जो कमी है, उसको देखेंगे. उन्होंने कहा कि पुलिस पदाधिकारियों की शिकायतें मुझे मिलती रहती है. मैं पुलिस अफसरों को चेतावनी देना चाहता हूं कि वे अपनी कार्यशैली में सुधार लायें. नहीं, तो वे रांची जिला में और किसी थाना में नहीं रह पायेंगे. इस दौरान रांची प्रक्षेत्र के आइजी अखिलेश झा, रेंज डीआइजी अनूप बिरथरे और रांची एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के अलावा कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel