Jharkhand News: रांची के St. Xavier’s College में विशेष कैंप, नये वोटर्स ने वोटर लिस्ट में दर्ज कराया नाम
नये वोटरों को जागरूक करने एवं वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने को लेकर शनिवार को रांची के संत जेवियर्स कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर कैंप लगाया गया था.
Jharkhand News: रांची के अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय के सहयोग से संत जेवियर्स कॉलेज के इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब द्वारा मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2023 को लेकर शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम का लक्ष्य मतदान के योग्य युवक-युवतियों को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने एवं मतदान की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी को लेकर जागरूक करना था. इसके तहत नये वोटर्स को जागरूक किया गया. वोटर लिस्ट में कई विद्यार्थियों ने नाम दर्ज कराए.
जागरूकता को लेकर विशेष कैंप का आयोजन
नये वोटरों को जागरूक करने एवं वोटर लिस्ट में नाम दर्ज कराने के लिए उन्हें प्रेरित करने को लेकर शनिवार को संत जेवियर्स कॉलेज में विशेष कैंप का आयोजन किया गया. इलेक्टोरल लिट्रेसी क्लब के अध्यक्ष प्रो बीके सिन्हा एवं नोडल अधिकारी डॉ आशुतोष पाण्डेय के निर्देशन में इस कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया. इस कार्यक्रम में राजनीति विज्ञान विभाग के शिक्षकों में डॉ विजय शर्मा, डॉ श्रेया पाण्डेय, विकास रंजन, आशा साहू एवं अभिषेक राज उपस्थित थे.
लोगों ने दर्ज कराए नाम
बूथ नंबर 150 एवं 151 के बीएलओ अमित लोहरा और अनुपमा वर्मा एवं कॉलेज के कैंपस एंबेसडर अजय कुमार एवं प्रकृति कृषण लकड़ा ने छात्र-छात्राओं के सहयोग से 138 लोगों का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत/संशोधित कराया. कैंप में अनुमंडल निर्वाचन कार्यालय से शशि निलिमा डुंगडुंग, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी साधना जयपुरियार, सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी रामसेवक एवं राजीव रश्मिकांत उपस्थित थे.