Ranchi News : स्मार्ट मीटर में बिलिंग समस्या को लेकर स्पेशल कैंप 17 से

Ranchi News : स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर डेढ़ माह तक लगातार विशेष कैंप लगाया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 14, 2024 12:46 AM

रांची. स्मार्ट प्रीपेड मीटर में बिलिंग, मोबाइल नंबर टैगिंग और अन्य शिकायतों को लेकर डेढ़ माह तक लगातार विशेष कैंप लगाया जायेगा. रांची में 17 दिसंबर से 31 जनवरी तक लगातार विशेष कैंप लगेगा. यह जानकारी रांची के अधीक्षण अभियंता डीएन साहू ने दी.

पावर स्टेशन में लगेगा कैंप

उन्होंने बताया कि अवकाश के दिनों को छोड़ कर सभी कार्य दिवस में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक सभी पावर सबस्टेशन और विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल में कैंप लगाया जायेगा. इसका आयोजन अशोक नगर सबस्टेशन, सैनिक मार्केट मेन रोड, हरमू सबस्टेशन, कुसई कॉलोनी डोरंडा, एचइसी व तुपुदाना सबस्टेशन, कोकर शिव मंदिर के समीप, बिजली कॉलोनी कोकर, आरएमसीएच सबस्टेशन, कांके सबस्टेशन, राजभवन सबस्टेशन, टाटीसिलवे, ओरमांझी सबस्टेशन और आइटीआइ सबस्टेशन में किया जायेगा.

व्हाट्सऐप पर मोबाइल नंबर अपडेट करायें

अधीक्षण अभियंता ने बताया कि उपभोक्ता पंजीकृत कराये जानेवाले मोबाइल नंबर से बिजली बिल का स्पष्ट फोटो या उपभोक्ता संख्या मोबाइल नंबर 9155029417 के व्हाट्सऐप पर भेजें. उनका मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version