मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए विशेष कैंप आज
मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन से एक दिन का अतिरिक्त समय दिया है. इसके लिए शुक्रवार को सुबह छह से नौ बजे तक ऑक्सीजन पार्क के सामने कैंप लगाया जायेगा.
रांची (मुख्य संवाददाता). मतदाताओं को मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए जिला प्रशासन से एक दिन का अतिरिक्त समय दिया है. इसके लिए शुक्रवार को सुबह छह से नौ बजे तक ऑक्सीजन पार्क के सामने कैंप लगाया जायेगा. नाम दर्ज कराने के लिए लोगों को आयु प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र, रंगीन पासपोर्ट फोटो के साथ फॉर्म भरना होगा. इधर, मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए गुरुवार को विशेष शिविर लगाया गया, जिसमें 118 लाेग मतदाता फाॅर्म लेकर गये. इसमें युवा मतदाताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी.
वोट कर ही प्रजातांत्रिक सरकार बनायी जा सकती है: उपायुक्त
रांची. संत जेवियर्स कॉलेज रांची के फादर डिब्रावर ऑडोटोरियम में गुरुवार को जिला निर्वाचन कार्यालय व एलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब और राजनीति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को मतदान के प्रति जागरूक करना था. मुख्य अतिथि रांची जिला उपायुक्त राहुल सिन्हा ने कहा कि आज के युवा वर्ग अगर इस महापर्व में भाग नहीं लेंगे तो संविधान के उद्देशिका के अनुसार लोकतांत्रिक सरकार नहीं बना पायेंगे. वोट कर दूसरों को वोट करने के लिए प्रोत्साहित करें. जिससे रांची जिला को वोट करने के लिए सर्वश्रेष्ठ सम्मान मिले. उन्होंने कहा कि कॉलेज हमेशा से ऐसे कार्यक्रमों का हिस्सा बना और आगे भी सहयोग करता रहेगा. स्वीप के नोडल पदाधिकारी व डीडीसी रांची दिनेश कुमार यादव ने विद्यार्थियों को बताया कि मतदान करना कितना आवश्यक है. कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर नोबोर लकड़ा ने कौन गढ़ेगा देश को, मेरा वोट, मेरा वोट जैसे नारों से विद्यार्थियों को प्रेरित किया. इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक का भी मंचन किया गया. मौके पर उप प्राचार्य डॉ फादर अजय मिंज, इलेक्ट्रोल लिटरेसी क्लब के अध्यक्ष प्रो बीके सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ संजय सिन्हा, आइक्यूएसी संयोजक डॉ शिव कुमार सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है