Jharkhand Government School News : मैट्रिक और इंटर के लिए अगले माह से चलेंगी विशेष कक्षाएं

मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जायेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विशेष कक्षाओं का आयोजन प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर किया जायेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | December 12, 2024 12:12 AM

रांची. मैट्रिक व इंटरमीडिएट परीक्षा-2025 में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाएं चलायी जायेंगी. स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के सचिव उमाशंकर सिंह ने इस संबंध में सभी जिलों के जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा है. जिलों को भेजे गये पत्र में कहा गया है कि विशेष कक्षाओं का आयोजन प्री बोर्ड के रिजल्ट के आधार पर किया जायेगा.

चल रही हैं प्री बोर्ड की परीक्षाएं

राज्य में मैट्रिक और इंटर की प्री बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हैं. मैट्रिक की परीक्षा 20 और इंटरमीडिएट की परीक्षा 23 दिसंबर तक चलेगी. विद्यालयों को मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के बाद रिजल्ट तैयार कर सात जनवरी तक अभिभावकों को विद्यालय में बुलाकर रिजल्ट पर चर्चा करने को कहा गया है. परीक्षा में मिले प्राप्तांक के आधार पर विद्यार्थियों को चार ग्रेड-ए, बी, सी व डी में बांटने के निर्देश दिये गये हैं. इसके बाद आवश्यकता के अनुरूप विद्यार्थियों के लिए विषयवार विशेष कक्षाएं चलायी जायेंगी. प्री बोर्ड परीक्षा में सी व डी ग्रेड पानेवाले विद्यार्थियों के लिए विशेष कक्षाओं में शामिल होना अनिवार्य किया गया है.

कक्षा के लिए शिक्षक प्रतिनियुक्ति का आदेश

राज्य के जिन हाइस्कूलों और प्लस टू स्कूलों में सभी विषयों के शिक्षक नहीं हैं, वहां विशेष कक्षाओं के संचालन के लिए दूसरे स्कूलों से शिक्षक की प्रतिनियुक्ति करने का निर्देश दिया गया है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति सप्ताह में तीन दिन के लिए ही करने को कहा गया है. शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति जनवरी तक के लिए की जायेगी.

फरवरी में प्रस्तावित है मैट्रिक, इंटर की परीक्षा

राज्य में मैट्रिक, इंटर की परीक्षा फरवरी में प्रस्तावित है. परीक्षा फरवरी के दूसरे सप्ताह में शुरू होने की संभावना है. परीक्षा फॉर्म जमा करने की प्रक्रिया शुरू है. झारखंड एकेडमिक काउंसिल द्वारा इस माह अंत तक परीक्षा प्रोग्राम जारी किया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version