21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

10वीं और 12वीं के लिए जारी किया विशेष कंटेंट, जानिये क्‍या है सीबीएसइ की नई पहल

सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष कंटेंट तैयार किया है. सीबीएसइ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक विद्यार्थी अपने घरों में हैं. इस परिस्थिति के लिए बोर्ड ने विशेष कंटेंट तैयार किया है.

रांची : सीबीएसइ ने 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए विशेष कंटेंट तैयार किया है. सीबीएसइ के क्षेत्रीय समन्वयक डॉ मनोहर लाल ने बताया कि लॉकडाउन के कारण लंबे समय तक विद्यार्थी अपने घरों में हैं. इस परिस्थिति के लिए बोर्ड ने विशेष कंटेंट तैयार किया है. इससे विद्यार्थियों को परीक्षा की बेहतर तैयारी में मदद मिलेगी. बोर्ड ने विद्यार्थियों के लिए सैंपल पेपर दिये हैं. जिसकी दूसरी शीट में उनके उत्तर भी हैं. ऐसे में विद्यार्थी पहले अभ्यास के तौर पर तैयारी करने के बाद खुद परीक्षा दे सकते हैं तथा उत्तर पुस्तिका की मदद से अपना जवाब क्रॉस चेक भी कर सकते हैं.

पोर्टल पर है कंटेंट : डॉ लाल ने कहा कि विद्यार्थी यह विशेष कंटेंट नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी ऑफ इंडिया के पोर्टल से हासिल कर सकते हैं. यहां विद्यार्थियों को विषय के हिसाब से नोट्स, ऑडियो-वीडियो लेक्चर के साथ हिंदी व अंग्रेजी भाषाओं में स्टडी मैटेरियल दिये गये हैं.

विद्यार्थियों को पोर्टल पर एग्जाम प्रिपरेशन का चयन करने के बाद सीबीएसइ ऑनलाइन, दीक्षा, डीओइ, एनसीइआरटी, राज ई-ज्ञान, केंद्रीय स्कूलों का कंटेंट सहित गैर सरकारी संस्थाओं की तरफ से डाले गये ई-बुक व वीडियो लेक्चर भी मिलेंगे. इसके अलावा सैंपल पेपर और उनके समाधान का विकल्प भी मिलेगा. इसके माध्यम से विद्यार्थी परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें