Jharkhand News: गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी में शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में शुक्रवार को विशेष दीवान सजाया गया. विशेष दीवान की शुरुआत सुबह 8 बजे हुई. सुबह 8.15 बजे से 9.15 बजे तक कथावाचक बलविंदर सिंह देहरादून वाले ने कथावाचन कर साहिबजादों की शहादत के बारे में साध संगत से गुरमत विचार साझा किया. सुबह 9.15 बजे से 10.15 बजे तक सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई बलप्रीत सिंह लुधियाना वाले ने हउ तुमरी करउ नित आस प्रभ मोहि कब गल लावहगे… एवं धन-धन-धन जब आया जिस प्रसाद सब जगत तराया, जन आवण काए हो सुहावो… एवं गुर परसादी जीवतु मरै हुकमै बूझै सोइ, नानक ऐसी मरनी जो मरै ता सद जीवणु होइ…जैसे कई शबद गायन कर साध संगत को भावविभोर कर दिया.
शीश न झुकाने की दी थी सीख
कथावाचक बलविंदर सिंह देहरादून वाले ने बताया कि वजीर खां ने छोटे साहिबजादे बाबा जोरावर सिंह बाबा फतेह सिंह तथा माता गुजरी जी को पूस महीने की तेज सर्द रातों में तकलीफ देने के लिए ठंडे बुर्ज में कैद कर दिया था. यह चारों ओर से खुला और ऊंचा था. इस ठंडे बुर्ज से ही माता गुजरी जी ने छोटे साहिबजादों को लगातार तीन दिन धर्म की रक्षा के लिए शीश न झुकाने और धर्म न बदलने का पाठ पढ़ाया था. 7 व 9 वर्ष से भी कम आयु के साहिबजादों ने न तो नवाब वजीर खां के आगे शीश झुकाया और न ही धर्म बदला. इससे गुस्साए वजीर खान ने 26 दिसंबर 1705 को दोनों साहिबजादों को जिंदा दीवार में चिनवा दिया था. जब छोटे साहिबजादों की कुर्बानी की सूचना माता गुजरी जी को ठंडे बुर्ज में मिली तो उन्होंने भी शरीर त्याग दिया.
विशेष दीवान में ये हुए शामिल
आज के इस विशेष दीवान में सुंदरदास मिढ़ा,चरणजीत मुंजाल,हरविंदर सिंह बेदी,हरगोविंद सिंह,अशोक गेरा,अमरजीत गिरधर,जीवन मिढ़ा, मोहन काठपाल,लक्ष्मण सरदाना,रमेश पपनेजा,इंदर मिढ़ा,सुरेश मिढ़ा,विनोद सुखीजा,गुलशन मिड्ढा,रमेश तेहरी,महेंद्र अरोड़ा,सुभाष मिढ़ा,जीतू अरोड़ा,अशोक गेरा,चंदू गिरधर,जितेंद्र मुंजाल,हरजीत बेदी,नवीन मिढ़ा,आशु मिढ़ा,पवनजीत खत्री,वेद प्रकाश मिढ़ा,अनूप गिरधर,हरीश मिढ़ा,नानक चंद अरोड़ा,जीतु काठपाल,सुरजीत मुंजाल, कमल मुंजाल, कमल अरोड़ा,राजेन्द्र मक्कड़,बसंत काठपाल समेत अन्य उपस्थित थे.
Also Read: New Year 2023 : नये साल पर पर्यटकों को बुला रही हैं झारखंड के गिरिडीह की ये मनोरम वादियां
रांची में निकली प्रभात फेरी
इससे पहले गुरुद्वारा श्री गुरूनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी द्वारा श्री गुरु गोविंद सिंह जी के 356वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में निकाली गई. आज सातवें दिन की प्रभात फेरी सुबह 6 बजे दर्शन पार्किंग गेट से निकलकर गुरुद्वारा साहिब के पार्किंग गेट पहुंच कर सुबह 8.00 बजे विसर्जित हो गई.
Also Read: New Year 2023 : OTT प्लेटफॉर्म और चैनलों पर दिखेगा पलामू के कलाकारों की एक्टिंग का जलवा