Ranchi News : कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया

Ranchi News: बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 26, 2024 12:21 AM

रांची. श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के साहिबजादों की शहादत को स्मरण करते हुए शहीदी सप्ताह के अंतर्गत बुधवार को गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा कृष्णा नगर कॉलोनी में विशेष दीवान सजाया गया.दीवान की शुरुआत रात आठ बजे हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह द्वारा वाहो वाहो गोबिंद सिंह आपे गुर चेला… शबद गायन से हुई. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन किया.शहादत की कथा सुनकर संगत की आंखें भर आयीं.

शबद गायन कर संगत को निहाल किया

दीवान में शिरकत करने पहुंचे सिख पंथ के महान कीर्तनी जत्था भाई गुरविंदर सिंघ, रुद्रपुर वाले ने इन पुत्रन के शीश पर वार दिये सूत चार, चार मुये तो क्या हुआ जीवत कई हजार… व देहु शिवा वर मोहि इहै, शुभ करमन ते कबहूं न टरौं… सहित अन्य शबद का गायन कर संगत को निहाल किया. श्री आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुक्मनामा एवं कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दीवान की समाप्ति रात 10.45 बजे हुई. दीवान समाप्ति के बाद सत्संग सभा ने गुरु का अटूट लंगर चलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version