25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi news : गुरु बिन घोर अंधार गुरु बिन समझ ना आवै…

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरुनानक देवजी के 555वें प्रकाश पर्व पर रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मैदान में विशेष दीवान सजाया गया.

रातू रोड. गुरुनानक देवजी के 555वें प्रकाश पर्व पर सजा विशेष दीवान

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा द्वारा गुरुनानक देवजी के 555वें प्रकाश पर्व पर कृष्णा नगर कॉलोनी, रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मैदान में बृहस्पतिवार को विशेष दीवान सजाया गया. गुरु बिन घोर अंधार गुर बिन समझ ना आवै… व कर किरपा तेरे गुण गावां… , तू दाता दातार तेरा दित्ता खांवड़ां… जैसे शबद गायन से रातू रोड स्थित गुरुद्वारा मैदान गूंज उठा. जम्मू के भाई जगतार सिंह ने शबद गायन कर पूरे वातावरण को नानकमय बना दिया. दीवान की शुरुआत से पहले प्रभातफेरी निकाली गयी. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह की अगुवाई में दीवान में सुशोभित किया गया. रास्ते भर श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी पर पुष्प वर्षा हुई.

स्त्री सत्संग सभा ने किया शबद गायन

सुबह 10 बजे स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने हल्ले यारा हल्ले यारा खुशखबरी… शबद गायन से हुई. गुरुद्वारा के हजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह ने कल तारण गुर नानक आया… शबद गायन किया. हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह ने कथा वाचन किया.

मुख्य दीवान के सामने लगी कतार

मत्था टेकने के लिए मुख्य दीवान के सामने भक्तों की लंबी कतार लगी रही. सभी ने श्री गुरुग्रंथ साहिब जी के आगे मत्था टेककर सबकी मंगलकामना की. श्री आनंद साहिब जी के पाठ, अरदास, हुकुम नामा व कढ़ाह प्रसाद वितरण के साथ दोपहर 2.30 बजे विशेष दीवान की समाप्ति हुई. दीवान में शामिल साध-संगत के लिए लंगर चखने की व्यवस्था की गयी थी. लंगर को चखने के लिए सभा द्वारा विशेष व्यवस्था की गयी. सभी धर्म के लोगों ने एक पंगत में बैठकर ग्रहण किया.

दीवान में रक्षा राज्य मंत्री भी हुए शामिल

दीवान में मुख्य अतिथि रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ, सीपी सिंह, पूर्व राज्यसभा सांसद अजय मारू, भाजपा महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, पूर्व डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय, समाजसेवी नंदकिशोर अरोड़ा, पूर्व पार्षद अशोक यादव, सुखदेव नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार आदि ने मत्था टेका. सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल व सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने अतिथियों को गुरु घर का सरोपा सौंपा.

प्रतिभाशाली बच्चों को किया गया सम्मानित

इस अवसर पर गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल के प्रतिभाशाली बच्चों को स्व मुखी मोहन लाल मिढ़ा स्मृति पुरस्कार, स्व गुरमुख दास मिढ़ा स्मृति पुरस्कार, स्व विशन सिंह सुखीजा एकेडमिक एक्सीलेंस, स्व रणजीत सिंह बेदी मेमोरियल, स्व ओमप्रकाश छाबड़ा और स्व कांता देवी छाबड़ा स्मृति पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. स्कूल के हेड क्लर्क दिनेश गुप्ता को उनकी 40 वर्षों की सेवा के लिए विशेष पुरस्कार मिला. इस अवसर पर गुरुनानक स्कूल, पीपी कंपाउड के पूर्व प्रिंसिपल मनोहर लाल मिढ़ा, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी के अध्यक्ष नीरज गखड, सचिव अश्विनी सुखीजा, हरविंदर सिंह बेदी, डॉ अजय छाबड़ा, मोहन लाल अरोड़ा, रमेश गिरधर, सागर थरेजा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें