Loading election data...

गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर सजा विशेष दीवान

गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर रविवार को भी विशेष दीवान सजाया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 17, 2024 12:29 AM
an image

रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा ने गुरु अर्जन देव जी के शहीदी गुरुपर्व पर रविवार को भी विशेष दीवान सजाया. इसकी शुरुआत स्त्री सत्संग सभा की शीतल मुंजाल ने हम पापी तुम पाप खंडन नीको ठाकुर देसा माधो हम ऐसे तू ऐसा…. शबद गायन से की. महिपाल सिंह ने मेरे मन सुखदाता हरि सोइ, गुर परसादी पाइये करमि परापति होइ…शबद गायन किया. भाई तवनीत सिंह चंडीगढ़ वाले ने भी लाग गले सुण विनती मेरी… और सतगुर आगै शीश भेट देहो… शबद गायन कर साध-संगत को निहाल कर दिया. गुरुद्वारा के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी जिवेंद्र सिंह ने अरदास, वाहेगुरु का हुकुमनामा पढ़ा. सत्संग सभा के अध्यक्ष द्वारका दास मुंजाल ने नवनीत सिंह व साथियों को गुरु घर का सरोपा भेंट कर सम्मानित किया. गुरुनानक सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिड्ढा ने सभी का शुक्रिया अदा किया. मंच संचालन मनीष मिड्ढा ने किया. दीवान की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर चलाया गया. सत्संग सभा द्वारा छबील लगायी गयी. इसमें बसंत काठपाल, गौरव मिड्ढा, हरविंदर सिंह हनी, अमन डावरा, रौनक ग्रोवर ने सेवा दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version