ranchi news : गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर गुरुनानक स्कूल में सजा विशेष दीवान

ranchi news : गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के समापन के बाद दीवान सजाया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2025 12:24 AM
an image

रांची. गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब के सहज पाठ के समापन के बाद दीवान सजाया गया. हुजूरी रागी प्रदीप सिंह ने जप मन मेरे गोबिंद की वाणी साधु जन राम रसण बरखानी शबद का गायन किया. असलीन कौर, रसमीत कौर, राजबीर सिंह, हरप्रीत कौर, हरमन कौर, रानी कौर बग्गा ने भी शब्द गायन किये. रसमीत कौर के निर्देशन में रणबीर सिंह, हरजस सिंह, अवीर सिंह, सोहन सिंह, निरखैर सिंह, हरजप सिंह ने भाई नंदलाल द्वारा रचित वाणी हक हक आगाह गुरु गोबिंद सिंह शाही शहंशाह गुरु गोबिंद सिंह… शबद का गायन किया. महेंद्र सिंह होड़ा ने केश की महत्ता पर कविता गोबिंद सिंह का पाठ किया.

तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…

डीएवी नंदराज की प्राचार्या रविंदर कौर को विद्यालय में वीर बाल दिवस के लिए सम्मानित किया गया. परमजीत सिंह टिंकू ने गुरुनानक स्कूल की ओर से संगत को बधाई दी. हरमीत सिंह ने रक्तदान की अपील की. अल्पसंख्यक आयोग के ज्योति सिंह ने राज्य सरकार द्वारा छुट्टी घोषित किये जाने पर आभार व्यक्त किया. अमृतसर के ज्ञानी जगदेव सिंह ने गुरु गोबिंद सिंह की जीवनी पर प्रकाश डाला. श्री दरबार साहिब के हुजूरी रागी बलराज सिंह ने तही प्रकाश हमारा भयो पटना शहर विखे भव लयो…, जाप साहिन की वाणी राजान राज, भानन भान देवान देव उपमा महान शबद का गायन किया. कार्यक्रम का संचालन सुरजीत सिंह सलूजा ने किया. अध्यक्ष गुरमीत सिंह और महासचिव गगनदीप सिंह सेठी ने साध-संगत को गुरुपर्व की बधाई दी. इस अवसर कुलतार सिंह, रणप्रीत सिंह, ध्यान सिंह, डॉ हरमिंदर बीर सिंह, हरजीत सिंह सिवंकी, रंजीत सिंह हैप्पी, ज्योति सिंह मथारू, किरपाल सिंह, मवकीयत सिंह, अमरजीत सिंह, राजदीप सिंह आदि उपस्थित थे. इस अवसर पर लंगर वितरण हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version