रांची. गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा, कृष्णा नगर कॉलोनी के तत्वावधान में गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व पर तैयारी जोर-शोर से की जा रही है. सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल की अध्यक्षता में प्रतिदिन बैठक हो रही है. सत्संग सभा के सचिव अर्जुन देव मिढ़ा ने बताया कि गुरुनानक सत्संग सभा, गुरुनानक भवन कमेटी, गुरुनानक बाल मंदिर स्कूल कमेटी, स्त्री सत्संग सभा गुरुनानक सेवक जत्था व माता गुजरी जत्था के सभी सदस्य सहयोग कर रहे हैं. इधर, 14 नवंबर को सजाये जानेवाले मुख्य दीवान के लिए कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में भव्य पंडाल का निर्माण किया जा रहा है. नगर कीर्तन के लिए पुष्प से सुज्जित सवारी गुरु सिंह सभा मेन रोड द्वारा तैयार की जा रही है. इस दिन लंगर में 15 हजार श्रद्धालु शामिल होंगे. लंगर कमेटी में अशोक गेरा, अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, हरीश मिढ़ा, बसंत काठपाल, अनूप गिरधर, विनोद सुखीजा शामिल हैं.
कल निकाला जायेगा नगर कीर्तन
13 नवंबर से कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा साहिब में सुबह आठ-10 बजे तक और शाम सात से रात नौ बजे तक दीवान सजाया जायेगा. रात 12 बजे श्री अखंड पाठ साहिब जी की शुरुआत होगी. 14 नवंबर को कृष्णा नगर कॉलोनी स्थित गुरुद्वारा मैदान में सुबह 10 से दोपहर 2:30 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की समाप्ति के बाद 2:30 बजे नगर कीर्तन निकाला जायेगा, जो मेट्रो गली, रातू रोड, स्व किशोरी यादव चौक, प्यादा टोली, महावीर चौक, गांधी चौक, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक, सर्जना चौक, डेली मार्केट, चर्च कॉम्प्लेक्स, लाला लाजपत राय चौक से होते हुए पीपी कंपाउंड स्थित गुरुनानक स्कूल परिसर पहुंचकर रात आठ बजे समाप्त हो जायेगा. नगर कीर्तन में गुरुनानक स्कूल पीपी कंपाउंड व गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल कमड़े के विद्यार्थी शामिल होंगे.15 नवंबर को रात आठ बजे सजेगा दीवान
प्रकाश पर्व पर 15 नवंबर को रात आठ से 2:30 बजे तक रैन सवाई दीवान सजाया जायेगा. इसमें प्रकाश पर्व के अवसर पर रखे जानेवाले श्री अखंड पाठ साहिब जी का भोग रात 12:30 बजे होगा. सभी दीवानों की समाप्ति के बाद गुरु का अटूट लंगर बरता जायेगा. सभी दीवानों में शिरकत करने के लिए जम्मू वाले रागी जत्था भाई जगतार सिंह आ रहे हैं, जो शबद गायन कर साध-संगत को निहाल करेंगे. हुजूरी रागी जत्था भाई महिपाल सिंह शबद गायन करेंगे. गुरुद्वारा के हेड ग्रंथी ज्ञानी जिवेंदर सिंह जी कथा वाचन करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है