ranchi news : श्री गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व पर रांची में आज सजेगा विशेष दीवान

गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की शुरुआत सुबह 10 बजे हाेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 6, 2025 12:35 AM
an image

रांची. गुरु गोविंद जी के प्रकाश पर्व पर सोमवार को गुरुनानक स्कूल सभागार में विशेष दीवान सजाया जायेगा. दीवान की शुरुआत सुबह 10 बजे हाेगी. दीवान में अमृतसर दरबार साहिब के रागी बलराम सिंह शबद गायन करेंगे. ज्ञानी जगदेव सिंह कथावाचन करेंगे. दोपहर 12 बजे लंगर शुरू होगा. गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा के तत्वावधान में आयोजित प्रकाश पर्व की तैयारी हो गयी है. इधर, रातू रोड गुरुद्वारा में श्री अखंड साहिब पाठ का समापन रात 12 बजे होगा. रात आठ से 11 बजे तक विशेष दीवान सजाया जायेगा. गुरु का अटूट लंगर बरतेगा. नगर कीर्तन में शामिल हुआ रांची का जत्था गुरुद्वारा श्री गुरुनानक सत्संग सभा का जत्था गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व पर पटना साहिब में निकाले गये नगर कीर्तन में शामिल हुआ. कीर्तन मंडली की शीतल मुंजाल, नीता मिढ़ा, इंदु पपनेजा, मनजीत कौर, रेशमा गिरधर, इंदर मिढ़ा, रमेश पपनेजा व जसपाल मुंजाल ने वाहो वाहो गोबिंद सिंह …,चलो सिंहो दरशन करिए गुरु गोबिंद सिंह आए ने…, अवचल नगर गुरु गोबिंद का नाम जपत सुख पाया राम…जैसे शबद का गायन किया़ कीर्तन में सत्संग सभा के प्रधान द्वारका दास मुंजाल, अर्जुन देव मिढ़ा, सुरेश मिढ़ा, मनीष मिढ़ा, हरगोबिंद सिंह, मोहन काठपाल, अनूप गिरधर, जीवन मिढ़ा, बसंत काठपाल, मोहित झंडई शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version