रांची.
झारखंड विधानसभा सभागार के बैंक्वेट हॉल में रविवार को आर्ट ऑफ गिविंग की झारखंड इकाई की वार्षिक बैठक हुई. पूरे वर्ष किये गये सामाजिक कार्यों और 17 जून को आर्ट ऑफ गिविंग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम पर चर्चा हुई. मुख्य अतिथि आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक प्रो (डॉ) अच्युता सामंत थे. झारखंड शाखा के अध्यक्ष सुबोधकांत सहाय व सचिव शेखर बोस ने उनका स्वागत किया. इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग भुवनेश्वर के समन्वयक डॉ गगनेंदु दास, झारखंड इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष सुनील सहाय, चंचल भट्टाचार्य, शिवेंद्र दुबे आदि मौजूद थे. इस अवसर पर प्रो अच्युत सामंत ने झारखंड शाखा द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करनेवाले व्यक्तियों को सम्मानित किया. इसमें झारखंड सीआइएसएफ के समादेष्टा हरेंद्र नारायण, पत्रकार सुरेंद्र सोरेन, इंद्रजीत सिंह, मानस सिन्हा, तापस चक्रवर्ती, डॉ मधुकांत पाठक, विश्वनाथ सिंह, भोलानाथ सिंह, टीडी जोशी, जगदीश सिंह जग्गू, निर्मल कृष्ण देव, प्रमोद कुमार शामिल हैं. वहीं मारवाड़ी सहायक समिति को खेल और समाज कल्याण के कार्य के लिए लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है