कोरोना पीड़ित और संदिग्ध की मदद के लिए पुलिस की स्पेशल टीम गठित
रांची : राजधानी में कोरोना वायरस पीड़ित और संदिग्ध को रेस्क्यू या मदद करने के लिए एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने मिलकर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम में पुलिस के 40 अफसरों को शामिल किया है. इनके लिए जल्द ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट की खरीदारी होगी. इन्हें पुलिस कंट्रोल […]
रांची : राजधानी में कोरोना वायरस पीड़ित और संदिग्ध को रेस्क्यू या मदद करने के लिए एसएसपी और ट्रैफिक एसपी ने मिलकर पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया है. टीम में पुलिस के 40 अफसरों को शामिल किया है. इनके लिए जल्द ही पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट (पीपीई) किट की खरीदारी होगी. इन्हें पुलिस कंट्रोल रूप में तैनात किया जायेगा, ताकि किसी कोरोना पीड़ित या संदिग्ध को इलाज या जांच के लिए ले जाने या रेस्क्यू करने के दौरान पीपीई किट देकर भेजा सके.
यह टीम चिकित्सकों को भी उनके कार्यों के दौरान सहयोग करेगी. पीपीई किट का प्रयोग कैसे करना है और कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज या संदिग्ध को कैसे सहायता पहुंचाना है, इसे लेकर शुक्रवार को पुलिस लाइन में एनडीआरएफ के अफसरों ने पुलिस अफसरों को ट्रेनिंग भी दी.
एनडीआरएफ अफसर भी करेंगे सहयोग : ट्रेनिंग के दौरान खुद की सुरक्षा के लिए सावधानी बरतने से लेकर कोरोना पीड़ित के संपर्क में आने पर किस तरह पीपीइ किट को नष्ट करना है, इसके बारे में भी जानकारी दी गयी. ट्रेनिंग के बाद ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने अपने कार्यालय में एनडीआरएफ के अफसरों के साथ बैठक भी की. एनडीआरएफ के अफसरों ने भी कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन पुलिस को दिया है.