15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाग पंचमी पर पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना

नाग पंचमी का पर्व शनिवार को मनाया गया. इस बार लॉकडाउन के कारण भक्त मंदिरों के बजाय घरों में ही नाग देवता की पूजा-अर्चना कर उन्हें दूध लावा, फल-फूल, मिठाई आदि अर्पित कर पूरे परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गयी.

नाग पंचमी पर पहाड़ी मंदिर में विशेष पूजा

रांची : नाग पंचमी का पर्व शनिवार को मनाया गया. इस बार लॉकडाउन के कारण भक्त मंदिरों के बजाय घरों में ही नाग देवता की पूजा-अर्चना कर उन्हें दूध लावा, फल-फूल, मिठाई आदि अर्पित कर पूरे परिवार की मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गयी. मुख्य द्वार पर गाय के गोबर से नाग देवता की तस्वीर बनायी. कई भक्तों ने तांबे सहित अन्य धातु का नाग देवता बनवा कर पूजा-अर्चना कर दान किया.

पहाड़ी मंदिर में प्रातः 4:30 सरकारी पूजा-अर्चना की गयी. पंडित कबीर दास, पिंटू मिश्रा ने पूजा संपन्न की. नाग देवता के मंदिर में भी पुजारियों ने पूजा की. छोटू पाहन, माताजी और अन्य पाहनों ने पूजा संपन्न की. इसके बाद सबकी मंगल कामना के लिए प्रार्थना की गयी. आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया. राजधानी के विभिन्न शिवालयों में भी नाग देवता की विशेष पूजा हुई. आरती कर दूध, लावा आदि अर्पित किया गया. इसके बाद मंदिर का पट बंद कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें