Ranchi news : जाम से निबटने के लिए स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम का किया गया गठन

डीआइजी ने ट्रैफिक ऑफिस से टीम को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. स्पेशल दस्ता में 10 बाइक पर 18 जवान तैनात रहेंगे. जाम की सूचना मिलने पर टीम तुरंत वहां पहुंचेगी और वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस काे सहयोग कर जाम हटायेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | August 7, 2024 12:39 AM

रांची. राजधानी को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रांची ट्रैफिक पुलिस ने स्पेशल क्विक रिस्पांस टीम (एसक्यूआरटी) का गठन किया है. मंगलवार से इस टीम ने काम करना शुरू कर दिया है. मंगलवार को सिटी कंट्रोल रूम स्थित ट्रैफिक ऑफिस से डीआइजी अनूप बिरथरे ने झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया. इस दौरान एसएसपी चंदन सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी शिव प्रकाश कुमार व अन्य पुलिसकर्मी उपस्थित थे.

स्पेशल दस्ता में 10 बाइक

मौके पर डीआइजी ने कहा कि जाम से मुक्ति के लिए एसक्यूआरटी बनाने की परिकल्पना डीजीपी ने बनायी थी, जिसे रांची पुलिस ने साकार कर दिया है. इस स्पेशल दस्ता में 10 बाइक पर 18 जवान तैनात रहेंगे. कहीं भी जाम की सूचना मिलने पर टीम तुरंत वहां पहुंचेगी और वहां तैनात ट्रैफिक पुलिस काे सहयोग करते हुए जाम समाप्त करायेगी.

चारपहिया व दोपहिया वाहनों पर नोटिस चिपकाया जायेगा

दस्ता में शामिल बाइक में साइरन भी लगा होगा. साथ ही उनके पास चालान काटने के लिए पॉस मशीन भी होगी. यह टीम रोड के किनारे नो पार्किंग में लगे चार पहिया व दो पहिया वाहनों पर नोटिस चिपकायेंगे. इसमें लिखा होगा कि आपका वाहन नो पार्किंग में लगा है, उसे शीघ्र हटा लें. वाहन हटाने के लिए कुछ समय दिया जायेगा. उस दौरान अगर वाहन नहीं हटाया गया, तो टीम के जवान उस वाहन का चालान काट देंगे. डीआइजी ने कहा कि राजधानी में जाम का मुख्य कारण नो पार्किंग जोन में वाहन का लगा होना है. वर्तमान में ट्रैफिक पुलिस का काम दिख रहा है. कोकर से लेकर लालपुर रोड में पहले की अपेक्षा जाम काफी कम हुआ है. ट्रैफिक पुलिस के साथ 600 होमगार्ड जवानों को भी ट्रैफिक ड्यूटी में लगाया गया है. सड़क के अधिकतर कट पर उन्हें तैनात किया गया है, जिससे जाम में कमी आयी है. उन्होंने कहा कि लोगों को भी ट्रैफिक पुलिस काे सहयोग करना होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version