रांची : झारखंड (Jharkhand) में कोरोना (Coronavirus) के मरीजों की पहचान के लिए राज्य सरकार ने सभी जिलों में स्पेशल रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग अभियान (Special Rapid Antigen Testing Drive) चलाने का फैसला किया है. राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी लोगों से अपील की है कि यदि किसी व्यक्ति में कोविड-19 (Covid-19) संबंधी लक्षण हैं अथवा किसी कोरोना वायरस संक्रमित (Coronavirus Infected) व्यक्ति के संपर्क में वे आये हैं, तो निर्धारित केंद्रों पर जाकर स्वेच्छा से जांच करवायें और इस अभियान को सफल बनाने में सरकार की मदद करें.
झारखंड के कुछ जिलों में कोविड-19 से संक्रमित मरीजों की संख्या में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन समिति की ओर से रांची, पूर्वी सिंहभूम, पलामू एवं धनबाद में 17 एवं 18 अगस्त को स्पेशल रैपिड एंटीजेन टेस्टिंग अभियान (SRATD) चलाया गया. इन दो दिनों में चार जिलों में कुल 32,090 सैंपल की जांच की गयी, जिसमें 995 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये. औसत संक्रमण की दर 3.1% रही.
ज्ञात हो कि झारखंड में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है. मृतकों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है. अब तक राज्य में 270 लोगों की मौत हो चुकी है. इसमें 106 लोग सिर्फ पूर्वी सिंहभूम जिला में मरे हैं. इसके बाद रांची में सबसे ज्यादा 41 कोरोना संक्रमित लोगों की मौत हुई है. धनबाद तीसरे स्थान पर है, जहां 25 लोगों की मौत हुई है, जो कोरोना से संक्रमित थे.
राज्य सरकार के स्वास्थ्य विभाग के 18 अगस्त, 2020 तक के जो आंकड़े हैं, उसके मुताबिक, मात्र तीन जिले (दुमका, जामताड़ा और पाकुड़) में अब तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है. राज्य में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 25 हजार को पार कर चुकी है. राज्य में कुल 25,333 कोरोना पॉजिटिव लोग मिले हैं, जिसमें 15,709 स्वस्थ हो चुके हैं. 9,355 एक्टिव केस अब भी राज्य में हैं. इस संख्या में हर दिन इजाफा हो रहा है.
उल्लेखनीय है कि बुधवार सुबह 10 बजे तक झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 5,059 हो चुकी है. यहां 2,510 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. इस तरह रांची में 2,559 एक्टिव केस हैं, जिसमें हर दिन वृद्धि हो रही है. राज्य के मंत्री, विधायक और अधिकारी तक इससे संक्रमित हैं. स्वास्थ्य मंत्री कोरोना से संक्रमित होकर अस्पताल में भर्ती हैं. मुख्यमंत्री समेत 8 मंत्री होम कोरेंटिन में चले गये हैं.
Posted By : Mithilesh Jha