15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन

रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को देखते हुए तीन प्रमुख मार्गों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेष ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलेंगी.

रांची. रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा को देखते हुए तीन प्रमुख मार्गों पर परीक्षा स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है. विशेष ट्रेनें पटना-रांची, बरौनी-धनबाद और गढ़वा रोड-बिलासपुर के बीच चलेंगी.

पटना-रांची परीक्षा स्पेशल 24 और 27 को

पटना-रांची परीक्षा स्पेशल(03219) ट्रेन 24 और 27 नवंबर को पटना से दोपहर 3:00 बजे खुलेगी. फिर जहानाबाद, गया, कोडरमा, गोमो, बोकारो और मुरी होते हुए रात 11:45 बजे रांची पहुंचेगी. वहीं, रांची-पटना परीक्षा स्पेशल(03220) ट्रेन 25 और 29 नवंबर को रांची से रात 11:00 बजे खुलेगी. ट्रेन मुरी, बोकारो, गोमो, कोडरमा, गया और जहानाबाद होते हुए सुबह 7:45 बजे पटना पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच और सामान्य श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 16 कोच होंगे.

गढ़वा रोड-बिलासपुर ट्रेन वाया मुरी चलेगी

गढ़वा रोड-बिलासपुर परीक्षा स्पेशल (03696) ट्रेन वाया-मुरी 24 और 27 नवंबर को गढ़वा रोड से चलेगी. ट्रेन गढ़वा रोड से सुबह 6:00 बजे खुलेगी और लातेहार, बरकाकाना, मुरी, टाटानगर, राउरकेला होते हुए रात 11:00 बजे बिलासपुर पहुंचेगी. वहीं, बिलासपुर-गढ़वा रोड परीक्षा स्पेशल (03695) ट्रेन वाया-मुरी 25 और 29 नवंबर को बिलासपुर से चलेगी. ट्रेन रात 8:00 बजे बिलासपुर से खुलेगी और राउरकेला, टाटानगर, मुरी, बरकाकाना और लातेहार होते हुए अगली सुबह 11:30 बजे गढ़वा रोड पहुंचेगी. इस ट्रेन में एसएलआरडी के दो कोच और सामान्य श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 16 कोच लगे रहेंगे.

बरौनी-धनबाद परीक्षा स्पेशल 24 और 27 को

बरौनी-धनबाद-बरौनी (03690/03689) ट्रेन 24 और 27 नवंबर को बरौनी से दोपहर 2:00 बजे रवाना होगी और रात 10.00 बजे धनबाद पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 25 और 29 नवंबर को धनबाद से रात 9:00 बजे रवाना होगी और अगली सुबह 5:30 बजे बरौनी पहुंचेगी. रास्ते में यह ट्रेन लखीसराय, किऊल, जमुई, झाझा, जसीडीह, मधुपुर और चितरंजन स्टेशनों पर रुकेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें