Special Trains for Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षाओं के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल

Special Trains for Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए इंडियन रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. ट्रेन संख्या 03219/03220 पटना से रांची के लिए चलेगी. यहां जानें पूरा शेड्यूल

By Pritish Sahay | November 22, 2024 8:48 PM

Special Trains for Railway Exam: रेलवे भर्ती बोर्ड की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों के लिए रेलवे की ओर से विशेष तोहफा दिया गया है. इंडियन रेलवे ने बोर्ड की ओर से आयोजित आगामी परीक्षा को देखते हुए विशेष ट्रेनों के परिचालन का फैसला किया है. रेलवे का मकसद है परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो. इन विशेष ट्रेनों के जरिये परीक्षार्थी समय पर और आरामदायक तरीके से अपने गंतव्य स्थान तक आसानी से पहुंच सकते हैं. रेलवे भर्ती बोर्ड की ओर से आयोजित परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन पटना-रांची-पटना के बीच चलेंगी. ट्रेन संख्या 03219/03220 पटना–रांची–पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन का परिचालन होगा. इन ट्रेनों में एसएलआरडी के 2 कोच और सामान्य श्रेणी के 14 कोच होंगे. कुल कोटों की संख्या 16 होंगी.

ट्रेन संख्या 03219 पटना से रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03219 पटना से रांची परीक्षा स्पेशल ट्रेन 24 नवंबर 2024 और 27 नवंबर 2024 को पटना से प्रस्थान करेगी. इस ट्रेन का पटना प्रस्थान दोपहर तीन बजे होगा. वहीं जहानाबाद आगमन तीन बजकर 58 मिनट पर होगा, यहां से ट्रेन फिर 4 बजे प्रस्थान करेगी. ट्रेन का गया आगमन 5 बजे होगा. यहां से प्रस्थान 7 बजकर 25 मिनट पर होगा. स्पेशल ट्रेन कोडरमा 6 बजकर 38 मिनट पर पहुंचेगी. जबकि, छह बजकर 40 मिनट पर प्रस्थान होगा. ट्रेन का गोमो आगमन रात आठ बजकर 15 मिनट पर होगा. यहां से प्रस्थान आठ बजकर 20 मिनट पर होगा. बोकारो स्टील सिटी आगमन 9 बजकर 35 मिनट पर होगा. प्रस्थान 9 बजकर 40 मिनट पर होगा. मूरी आगमन रात 10 बजकर 10 मिनट पर होगा. यहा से प्रस्थान का समय 10 बजकर 15 मिनट पर होगा. स्पेशल ट्रेन का रांची आगमन 11 बजकर 45 मिनट पर होगा.

ट्रेन संख्या 03220 रांची से पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन

ट्रेन संख्या 03220 रांची से पटना परीक्षा स्पेशल ट्रेन की यात्रा 25 नवंबर 2024 और 29 नवंबर 2024 को होगी. यह स्पेशल ट्रेन रांची से प्रस्थान करेगी. ट्रेन का रांची से प्रस्थान रात 11 बजे होगा. यह मूरी रात 12 बजकर 10 मिनट पर मूरी पहुंचेगी. मूरी से रात 12 बजकर 15 मिनट को प्रस्थान करेगी. स्पेशल ट्रेन का बोकारो स्टील सिटी आगमन रात एक बजकर 5 मिनट पर होगा, यहां से यह 1 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी. गोमो आगमन रात 2 बजे होगा. यहां से यह 2 बजकर 5 मिनट पर प्रस्थान करेगी. इसका कोडरमा आगमन सुबह के तीन बजकर 20 मिनट पर होगा. यहां से प्रस्थान 3 बजकर 22 मिनट पर होगा. गया आगमन सुबह 4 बजकर 40 मिनट पर होगा. जबकि, प्रस्थान 5 बजकर 5 मिनट पर होगा. जहानाबाद आगमन 5 बजकर 53 मिनट पर होगा. यहां से प्रस्थान 5 बजकर 55 मिनट पर होगा. परीक्षा स्पेशल ट्रेन का पटना आगमन सुबह के 7 बजकर 45 मिनट पर होगा.

Next Article

Exit mobile version