चुनाव को लेकर हाथी प्रभावित इलाकों पर विशेष नजर रखने का डीसी ने दिया निर्देश
लोकसभा चुनाव के दौरान हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक के दौरान दी.
रांची (मुख्य संवाददाता). लोकसभा चुनाव के सफल संचालन के लिए हाथी प्रभावित क्षेत्रों में विशेष नजर रखने का निर्देश दिया गया. यह निर्देश जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा और एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बैठक के दौरान दी. कहा गया गया कि मतदान कर्मियों व आमजनों को हाथी से जान-माल की सुरक्षा प्रदान करना वन पदाधिकारियों की है. वह अपने अधिनस्त कर्मचारियों के साथ बैठक कर हाथी प्रभावित क्षेत्रों के मार्ग और केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित कराये. इसके अलावा वन विभाग के पदाधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर हाथियों से बचाव संबंधी सामग्री व कर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराये. इसके अलावा भारी मात्रा में नगदी, अवैध शराब, मादक पदार्थ और अन्य अवैध वस्तुओं के परिचालन पर रोक लगे, इसके लिए वन विभाग के चेक पोस्ट पर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का निर्देश भी दिया. बैठक में अपर जिला दंडाधिकारी (विधि-व्यवस्था) राजेश्वर नाथ आलोक, उप निर्वाचन पदाधिकारी बिवेक सुमन, सभी अंचल अधिकारी और डीएसपी अरविंद कुमार समेत अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है