विशेष वॉलीबॉल प्रशिक्षण कैंप में सुजाना लकड़ा ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह

विशेष वॉलीबॉल प्रशिक्षण कैंप में सुजाना लकड़ा ने बच्चों का बढ़ाया उत्साह

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 10:51 PM

रांची. जैप टू कैंप टाटीसिल्वे में 10 दिवसीय विशेष ग्रीष्मकालीन वॉलीबॉल प्रशिक्षण कैंप का आयोजन किया गया थाा. इस कैंप में आसपास के लगभग 50 बच्चे शामिल हुए. इन्हें राजेश कुमार सिंह और दिनेश कुमार ने प्रशिक्षण दिया. रविवार को समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में आइपीएस व जैप टू समादेष्टा डॉ सरोजनी लकड़ा और हर्डल की स्वर्ण पदक विजेता सुजाना लकड़ा शामिल हुई. समादेष्टा की ओर से बच्चों के लिए वॉलीबॉल मैदान में लाइट की व्यवस्था करायी गयी जिससे रात में भी अभ्यास किया जा सके. वहीं सुजाना लकड़ा ने वहां मौजूद बच्चों का हौसला बढ़ाया और अपने गोल्ड मेडल जीतने का अनुभव साझा किया. उन्होंने कहा कि मेहनत के साथ इच्छा शक्ति को हमेशा उच्च स्तर पर रखने की जरूरत है. वहीं बच्चों व प्रशिक्षक को उनके बेहतर प्रदर्शन के लिए मेमोंटो प्रदान किया गया. इस अवसर पर गृहपाल दिलीप सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, रैतु तापे, रघु सिंह सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version