Ranchi News : माघी पूर्णिमा 12 को, मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना

Ranchi News : माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को है. इस दिन शाम 6.42 बजे तक पूर्णिमा है. इस दिन उदयाकालीन पूर्णिमा मिलने के कारण सारा दिन इसका मान्य रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 12:17 AM

रांची. माघी पूर्णिमा 12 फरवरी को है. इस दिन शाम 6.42 बजे तक पूर्णिमा है. इस दिन उदयाकालीन पूर्णिमा मिलने के कारण सारा दिन इसका मान्य रहेगा. इस कारण इसी दिन स्नान दान और व्रत की पूर्णिमा भी मनायी जायेगी. इस दिन गंगा सहित अन्य सहायक नदियों, तालाबों और जलाशयों में स्नान का विशेष महत्व है. इस दिन प्रयागराज में शाही स्नान होगा. इसी दिन माघ मास के कल्पवास का समापन हो जायेगा. इस दिन ऊनी वस्त्र, कंबल, द्रव्य और अन्न दान करने का विशेष महत्व है. पूर्णिमा के अवसर पर राजधानी के विभिन्न मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. इस दिन विष्णु-पूजन, विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ और पितृ श्राद्ध कर्म करने का भी विशेष महत्व है.

संत रविदास जयंती मनायी जायेगी

उधर इसी दिन संत रविदास जयंती भी मनायी जायेगी. इसके लिए राजधानी के विभिन्न रविदास मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की जायेगी. डोरंडा रविदास चौक स्थित रविदास मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना व समारोह का आयोजन किया जा रहा है, जिसकी तैयारी शुरू कर दी गयी है.

गुरुनानक स्कूल परिसर में होगा मुख्य

समारोह

इस अवसर पर झारखंड प्रदेश रविदास महासभा की ओर से गुरुनानक स्कूल परिसर में मुख्य समारोह का आयोजन शाम पांच बजे से किया गया है. यहां विभिन्न इलाकों से निकाली गयी शोभायात्रा का समापन होगा. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर, विशिष्ट अतिथि के रूप में पूर्व केंद्रीय मंत्री सुबोधकांत सहाय, मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, विधायक सीपी सिंह, वरीय कांग्रेसी नेता अजय नाथ शाहदेव और संजय पांडेय सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. महासभा के प्रदेश महासचिव दीपक राम ने कहा कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-शोर से चल रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version