Ranchi News : तेज रफ्तार बाइक पोल से टकरायी, युवक की मौत, युवती घायल
ऑक्सीजन पार्क के समीप की घटना
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/02/file_2025-02-13T00-51-50.jpeg)
रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के ऑक्सीजन पार्क के समीप एक तेज रफ्तार बाइक बिजली के पोल से टकरा गयी. जिससे बाइक चला रहे 26 वर्षीय अंकित सिंह सिसोदिया की मौत हो गयी. यह पंडरा बस्ती का रहने वाला था. जबकि दुर्घटना में बाइक के पीछे बैठी युवती दीपा गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे रिम्स में भर्ती कराया गया है. मृतक अंकित राजधानी के मॉल में स्थित रेस्टोरेंट में बाउंसर के रूप में काम करता था. वहीं घायल युवती आदित्यपुर की रहने वाली है. वह रांची में रहकर ब्यूटीशियन का काम करती है. अंकित सिंह सिसोदिया के परिचितों के अनुसार वह परिवार का इकलौता संतान था. वह श्री महावीर मंदिर पंडरा समिति का सदस्य भी था. परिचितों के अनुसार दो दिन पहले अंकित सिंह का बर्थडे था. वह मंगलवार की रात मोरहाबादी स्थित एक रेस्टोरेंट में युवती को पार्टी देने के लिए ले गया था. पार्टी के बाद देर रात दोनों वहीं से लौट रहे थी. दोनों के बीच दोस्ती भी थी. पुलिस के अनुसार घटना मंगलवार की रात करीब 11.30 बजे की है. बाइक इतनी तेज रफ्तार में थी कि दुर्घटना में बाइक का हैंडल टूट गया. हेलमेट भी टूट गया. घटना की सूचना मिलने के बाद मोरहाबादी टीओपी की पुलिस ने दोनों को रिम्स भिजवाया. जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद अंकित सिंह सिसोदिया को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने बुधवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है