तेज रफ्तार कार पेड़ से टकारायी, कार में सवार चार घायल

ओवरटेक करने के चक्कर में हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | November 20, 2024 12:26 AM
an image

रांची. लालपुर थाना क्षेत्र के मोरहाबादी ऑक्सीजन पार्क के समीप एक वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि पेड़ टूट गया और कार भी आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी. घटना में कार में सवार चार युवक घायल हो गये. इसमें एक का नाम राहुल, दूसरे का बादल, तीसरे का चंदन तिवारी और चौथे का धर्मेंद्र है. गंभीर चोट लगने से चंदन और धर्मेंद्र की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चारों युवक कांके अरसंडे के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार को जब्त कर लिया है. हालांकि खबर लिखे जाने तक घटना को लेकर किसी ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज नहीं करायी है. शादी समारोह में शामिल होकर देर रात चारों युवक निकले थे शहर घूमने : जानकारी के अनुसार घटना सोमवार रात करीब एक बजे की है. चारों युवक एक शादी समारोह की पार्टी में शामिल होकर कार से शहर घूमने के लिए निकले थे. चारों राजकीय अतिथिशाला होते हुए ऑक्सीजन पार्क से आगे बढ़ रहे थे. चालक काफी तेज रफ्तार में कार चला रहा था. घटनास्थल पर कार के चालक ने एक दूसरी गाड़ी को ओवरटेक करने के चक्कर में कार से नियंत्रण खो दिया. इस कारण सड़क के किनारे पेड़ से कार टकरा गयी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गये. मोरहाबादी मैदान में वाहन कोषांग के कर्मी मौजूद थे. जिन्होंने सबसे पहले घटना की सूचना मोरहाबादी टीओपी की पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस वहां पहुंची और एंबुलेंस और पीसीआर के सहयोेग से चारों युवक को इलाज के लिए रिम्स भेजा. दुर्घटना के बाद कार का चक्का निकल गया था बाहर, गेट भी खुला था : घटना के दौरान चुनाव कार्य को लेकर जब्त किये गये बसों के चालक मोरहाबादी में बस में सो रहे थे. हादसे के दौरान जोरदार आवाज से जब उनकी नींद खुली, तब वे घटनास्थल पर पहुंचे. बस के चालकों ने पुलिस को बताया कि जब वे कार के समीप पहुंचे, तब कार में सवार युवक दर्द से कराह रहे थे. दुर्घटना में कार का एक चक्का बाहर निकल गया था और कार का गेट खुला था. कार के आगे का हिस्सा भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया था. इस कारण कार की अगली सीट में बैठा एक युवक कार के बाहर फेंका गया था. स्थानीय लोगों की मानें तो कार चालक नशे की हालत में था. इस कारण घटना घटी. हालांकि पुलिस के स्तर से अभी इस बात की पुष्टि नहीं की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version