ranchi news : शब-ए-बारात पर पूरी रात इबादत में गुजारी, आज रखेंगे रोजा

शब-ए-बारात के अवसर पर गुरुवार को सूर्य ढलते ही लोगों ने इबादत शुरू कर दी. रात भर इबादत और कुरान शरीफ की तिलावत की.

By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2025 1:03 AM

रांची. शब-ए-बारात के अवसर पर गुरुवार को सूर्य ढलते ही लोगों ने इबादत शुरू कर दी. रात भर इबादत और कुरान शरीफ की तिलावत की. कई लोगों ने घरों में तो कइयों ने मस्जिदों में इबादत की. फज्र की नमाज पढ़कर कब्रिस्तान में अपने दिवंगत हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दुआ की. लोगों की आंखों में आंसू छलक उठे. इधर शब-ए-बारात पर मुस्लिम बहुल इलाके में की गयी साज-सजावट देखते ही बन रही थी. कब्रिस्तानों से लेकर मस्जिदों को रंग-बिरंगे बल्बों से सजाया गया. कब्रिस्तानों के बाहर फूल, अगरबती, सिरनी, अत्तर, गुलाब जल की दुकानें सजी हुई थीं.

शाबान महीने की 15वीं तारीख आज

शाबान महीने की 15वीं तारीख शुक्रवार को है. इस दिन लोग रोजा रखेंगे. वहीं शाम में मगरिब का अजान होने के बाद इफ्तार खोलेंगे. नमाज अदा की जायेगी. इस रोजा को 15 दिनों बाद शुरू होनेवाली माह-ए-रमजान माह में होनेवाले रोजा का पूर्वाभ्यास भी माना जाता है.

रातू रोड कब्रिस्तान में आकर्षक साज-सज्जी

रातू रोड कब्रिस्तान में कब्रिस्तान कमेटी ने साज-सज्जा की. कब्रिस्तान प्रभारी नौशाद खान ने कहा कि सभी लोगों के लिए पेयजल आदि की सुविधा उपलब्ध करायी गयी. इसमें संयोजक वसीम अकरम, अंजुमन इस्लामिया के महासचिव डॉ तारिक अनवर, नकीब, नजीब, शाहिद टुकलू आदि जुटे रहे. यहां सेहरी की भी व्यवस्था की गयी थी.

कांटाटोली कब्रिस्तान

हजारीबाग रोड स्थित कांटाटोली कब्रिस्तान में कमेटी की ओर से पूरी व्यवस्था की गयी. अध्यक्ष एनामुल हक ने कहा कि पानी और चाय आदि की व्यवस्था की गयी. साथ ही दूरदराज से आनेवाले व जरूरतमंदों के लिए सेहरी की भी व्यवस्था रही. इसमें रमजान, कासिम मल्लिक, रिंकू खान, जाहिद खान, शकील, खालिद अख्तर आदि का योगदान रहा.

स्वयं सेवी संस्थाओं ने लगाया शिविर

शब-ए-बारात पर कई स्वयं सेवी संस्थाओं ने सेवा शिविर लगाया. चाय, पानी, बिस्कुट आदि की व्यवस्था की गयी. वहीं कब्रिस्तान कमेटी से जुड़े सदस्यों ने सेहरी की भी व्यवस्था की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version