Ranchi News : रांची विवि में खेल व सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह आज

राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि व ओलिंपियन मनोहर टोपनो विशिष्ट अतिथि होंगे

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2025 12:26 AM

रांची. रांची विवि में छह फरवरी 2025 को पहली बार हो रहे खेल व सांस्कृतिक दीक्षांत समारोह की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. कुलपति डॉ अजीत कुमार सिन्हा के नेतृत्व में बुधवार को दीक्षांत प्रोसेशन सहित सीटिंग अरेंजमेंट का रिहर्सल किया गया. इसमें अजय कुमार, डॉ सुदेश साहू, डॉ जीसी साहू, डॉ प्रीतम कुमार, डॉ एमसी मेहता, डॉ स्मृति सिंह, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ विकास कुमार सहित अन्य अधिकारी, डीन, विभागाध्यक्ष, शिक्षक व कर्मचारी शामिल हुए. प्रोसेशन आइक्वेक परिसर से आर्यभट्ट सभागार तक निकलेगा. समारोह में 120 प्रतिभागियों के बीच 156 मेडल का वितरण किया जायेगा. इनमें 11 प्रतिभागी को गोल्ड, 82 को सिल्वर तथा 63 को ब्रांज मेडल दिया जायेगा. कई प्रतिभागी को एक से अधिक मेडल दिये जा रहे हैं. समारोह दिन के 11 बजे से आर्यभट्ट सभागार में होगा. राज्यपाल सह कुलाधिपति संतोष कुमार गंगवार मुख्य अतिथि व ओलिंपियन मनोहर टोपनो विशिष्ट अतिथि होंगे. इधर, मालवीय मिशन टीचर्स ट्रेनिंग सेंटर से सभी प्रतिभागियों के बीच ब्लेजर, आइ कार्ड व गेट पास वितरित किया गया. समारोह में पहली बार अतिथियों के लिए आकर्षक पगड़ी की व्यवस्था की गयी है. समारोह में शामिल होनेवाले प्रतिभागियों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version