रांची. पर्यटन खेलकूद निदेशालय एवं जिला प्रशासन के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक दिवस का आयोजन रविवार को बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि साझा के संयुक्त सचिव सह उप निदेशक राज किशोर खाखा, पूर्व ओलिंपियन मनोहर टोपनो, साइ सैग के प्रभारी विनोद सिंह ने किया. इस अवसर पर झारखंड मलखंब अकादमी रांची प्रस्तावित डे बोर्डिंग मलखंब प्रशिक्षण केंद्र के बालक-बालिका ने पोल मलखंब पर व्यक्तिगत सभी छोटे-छोटे खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन एवं पिरामिड का निर्माण किया. वहीं योग शिक्षिका पूनम प्रसाद के नेतृत्व में संत कबीर प्रेम धाम अनाथालय आश्रम ठाकुर गांव की बालिकाओं ने शानदार योग प्रदर्शन एवं पिरामिड का निर्माण कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया. जबकि संतोषी साहू के नेतृत्व में स्कूल ऑफ योगा के छात्र-छात्राओं ने म्यूजिक के माध्यम से शानदार योग का प्रदर्शन किया. इसके अलावा एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो व हॉकी का मैत्री मैच खेला गया. सुजाना लकड़ा को यूथ राष्ट्रीय एथलेटिक्स के 100 मीटर हर्डल में स्वर्ण पदक जीतने पर ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इनके अलावा खो-खो में स्वर्ण पदक विजेता माइकल माड़ी को भी सम्मानित किया गया. इस अवसर पर रांची जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार, वरिष्ठ खो-खो प्रशिक्षक अजय झा, कबड्डी प्रशिक्षक हरीश कुमार, तपन कुमार राउत, राजू साहू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है