Loading election data...

खेल निदेशालय ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

खेल निदेशालय ने किया अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन

By Prabhat Khabar News Desk | June 21, 2024 8:29 PM

रांची. पर्यटन, खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय एवं जिला प्रशासन रांची के तत्वावधान में 10वीं अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन शुक्रवार को मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में स्पोर्ट्स ऑथिरिटी ऑफ झारखंड (साझा) राजकिशोर खाखा व विशिष्ट अतिथि जिला खेल पदाधिकारी शिवेंद्र कुमार ने योग कार्यक्रम का उदघाटन किया. इस दौरान सभी योग प्रेमियों को संबोधित किया गया. योग के कई स्थानों पर मंच क संचालन वरीय प्रशिक्षक अजय झा द्वारा किया गया. इस अवसर पर लालकीमी ख्यांगते, करुणा पूर्ति, नुपूर टोप्पो, हरीश कुमार, राजू साहू, रजनीश कुमार, तपन कुमार राउत पे एंड प्ले के खिलाड़ी और योग प्रेमी शामिल हुए. वहीं डे बोर्डिंग खो-खो बालक प्रशिक्षण केंद्र पर सभी खिलाड़ियों के द्वारा योग कार्यक्रम के तहत अभ्यास कराया गया. मुख्य प्रशिक्षक अजय झा, सहायक प्रशिक्षक सरिता कुमार व वरीय खिलाड़ी विवेक कुमार का इसमें सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version