National Games: नेशनल गेम्स को लेकर एक महीने कैंप लगायेगा खेल निदेशालय
देहरादून में 38वां नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है.
रांची. देहरादून में 38वां नेशनल गेम्स का आयोजन 28 जनवरी से 14 फरवरी तक किया जा रहा है. झारखंड में भी इसमें शामिल होने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में सात से आठ खेलों के टीम और खिलाड़ियों ने नेशनल गेम्स के लिए क्वालिफाई कर लिया है. अब खिलाड़ियों के लिए एक महीने का विशेष कैंप लगाने की तैयारी खेल निदेशालय कर रहा है. खेल निदेशक संदीप कुमार ने बताया कि नेशनल गेम्स अभी हमारी प्राथमिकता में शामिल है. इसके लिए हम अपने खिलाड़ियों के लिए स्पेशल कैंप का आयोजन किया जायेगा. ये कैंप एक महीने का होगा. हम अभी इस नेशनल गेम्स में शामिल होने वाले सभी खेलों के खिलाड़ियों की पूरी सूची का इंतजार कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है