15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ranchi education news : डीएसपीएमयू में खेल मनोविज्ञान और बायोटेक्नोलॉजी की होगी पढ़ाई

डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अब खेल मनोविज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी और नयी शिक्षा नीति के अनुसार यौगिक साइंस की पढ़ाई होगी.

एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लगायी गयी मुहररांची. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय में अब खेल मनोविज्ञान, बायोटेक्नोलॉजी और नयी शिक्षा नीति के अनुसार यौगिक साइंस की पढ़ाई होगी. सोमवार को विवि में कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में दोनों कोर्स शुरू करने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी गयी. विवि के पीआरओ प्रो राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इसके अलावा विभिन्न परीक्षा संबंधी कार्यक्रम, रिसर्च जर्नल और अकादमिक मुद्दों पर भी चर्चा की गयी. बैठक में कुलसचिव डॉ नमिता सिंह, सभी संकायों के डीन, वोकेशनल कोर्स के निदेशक आदि शामिल हुए.

स्नातक स्तर पर होगी खेल मनोविज्ञान की पढ़ाई

डीएसपीएमयू में मनोविज्ञान विभाग के अंतर्गत वोकेशनल कोर्स के रूप में खेल मनोविज्ञान की पढ़ाई शुरू होगी. वर्तमान में इस कोर्स को स्नातक स्तर पर शुरू किया जायेगा. कुलपति डॉ तपन कुमार शांडिल्य ने कहा कि आज आवश्यकता इस बात की अधिक है कि पारंपरिक पाठ्यक्रमों के अलावा रोजगारपरक पाठ्यक्रमों को भी विद्यार्थियों के लिए प्रत्यक्ष तौर पर उपलब्ध कराया जाये, ताकि इस प्रोफेशनल युग में वह अपनी आजीविका पा सकें.

वोकेशनल विभागों से मांगा जायेगा प्रस्ताव

कुलपति ने कहा कि पिछले छह माह से प्रत्येक संकाय में चाहे वह पारंपरिक हों या वोकेशनल, ऐसे पाठ्यक्रमों को चिन्हित किया जा रहा है जिसके अंतर्गत स्वपोषित पाठ्यक्रमों को शुरू किया जा सके. उन्होंने कहा कि एकेडमिक काउंसिल की बैठक के दौरान सभी सदस्यों से विचार-विमर्श के दौरान यह तय किया गया कि आनेवाले दिनों में कई अन्य स्वपोषित पाठ्यक्रम प्रारंभ करने की योजना प्रत्येक विभागों के माध्यम से प्रस्तावित की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें