खुले नालों को ढंके, निर्धारित रूट पर पानी का छिड़काव करायें
प्रधानमंत्री के रोड शो को लेकर नगर प्रशासक ने दिया निर्देश
रांची. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रोड शो को लेकर शुक्रवार को प्रशासक संदीप सिंह ने निगम के अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्वच्छता शाखा के पदाधिकारियों को ओटीसी ग्राउंड, पिस्का मोड़ से न्यू मार्केट चौक तक 24 घंटे विशेष सफाई अभियान चलाने का निर्देश दिया. कहा कि यहां नालों की सफाई युद्ध स्तर पर करायें. साथ ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करें. निर्धारित रूट पर धूल न उड़े, इसके लिए पानी का छिड़काव करायें. प्रशासक ने सड़क किनारे के सभी खुले नालों को ढंकने व रूट के जर्जर भवनों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. निगम के अभियंताओं से कहा कि जर्जर भवनों के ऊपर चढ़कर भी लोग पीएम को देखना चाहेंगे. ऐसे में इन भवनों पर लोगों का जमावड़ा न हो, इसका ध्यान रखें. बैठक में अपर प्रशासक फिलवियुस बारला, संजय कुमार, रविंद्र कुमार, सहायक प्रशासक, नगर प्रबंधक, नगर अभियान प्रबंधक आदि उपस्थित थे. अतिक्रमण अभियान निरंतर चलायें : प्रशासक ने निर्देश दिया कि सड़क पर अवैध रूप से लगे ठेला-खोमचा व झोपड़ी वाले होटलों को हटायें. जो भी स्ट्रीट लाइटें नहीं जल रही हैं, उनकी मरम्मत करायें. सड़क किनारे के पेड़ों की ट्रिमिंग का कार्य भी कराया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है