10.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजधानी रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान जल्द दिखेगा नये लुक में, देखें Pics

झारखंड की राजधानी रांची के आंद्रे हाउस के समीप श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (ATI) जल्द ही नये लुक में दिखेगा. नया कैंपस रांची के धुर्वा स्थित कोर कैपिटल एरिया में बन रहा है. इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी है.

Undefined
राजधानी रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान जल्द दिखेगा नये लुक में, देखें pics 4
तीन लाख 65 हजार स्क्वायर फीट में होगा कैंपस

रांची के आंद्रे हाउस के समीप स्थित श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (ATI) वर्ष 1952 में स्थापित हुआ है. यहां बने इस संस्थान में परिसर की कम के साथ-साथ बेहतर प्रशासनिक प्रशिक्षण के दृष्टिकोण से उपयुक्त नहीं मानते हुए नये कैंपस की खोज शुरू हुई. धुर्वा के कुटे और लावेद मौजा में नये कैंपस बनाने पर सहमति बनी. इसके लिए करीब 25 एकड़ जमीन उपलब्ध करायी गयी. इसमें तीन लाख 65 हजार स्क्वायर फीट में कैंपस होगा.

Undefined
राजधानी रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान जल्द दिखेगा नये लुक में, देखें pics 5
हवाई दृश्य से देखें श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान का नया कैंपस

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (ATI) का नया कैंपस का हवाई दृश्य देखते ही बन रही है. इसमें एडमिस्ट्रिशन और एकेडमिक ब्लॉक G3 का निर्माण एक लाख 40 हजार 430 स्क्वायर फीट में होगा. वहीं, ऑडिटोरियम 11 हजार 190 स्क्वायर फीट में बनेगा. इसके अलावा G+1 का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स 23 हजार 500 स्क्वायर फीट में बनेगा. ग्राउंड फ्लोर में शॉपिंग काॅम्प्लेक्स 1345 स्क्वायर फीट में बनेगा. G+2 गेस्ट हाउस 12 हजार 25 स्क्वायर फीट में बनेगा.

Undefined
राजधानी रांची के श्रीकृष्ण लोक प्रशासनिक संस्थान जल्द दिखेगा नये लुक में, देखें pics 6
करीब 25 एकड़ में बनेगा नया कैंपस

श्री कृष्ण लोक प्रशासन संस्थान (ATI) का नया कैंपस करीब 24 एकड़ भूमि में बनेगा. ATI के इस नये कैंपस में कई सुविधाएं उपलब्ध होंगी. ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स तथा गेस्ट हाउस के अलावा दो ब्लॉक में G+5 हॉस्टल एक लाख 11 हजार 300 स्क्वायर फीट में बनेगी. इसके अलावा ATI निदेशक का आवास 5865 स्क्वायर फीट में बनेगा. वहीं, ऑफिसर्स रेसिडेंस 15 हजार 585 स्क्वायर फीट में बनेगा. साथ ही क्लास 3 और 4 आवास क्रमश: 10 हजार 935 और 12 हजार स्क्वायर फीट में बनेगा. ग्राउंड फ्लोर पर सर्विस ब्लॉक 6456 स्क्वायर फीट मेें बनाने का प्रस्ताव है. इस तरह से कुल 3,65,076 स्क्वायर फीट में नये कैंपस का निर्माण प्रस्तावित है. इस कैंपस में कनेक्टिंग पैसेज 2045 स्क्वायर फीट में बनाने का प्रस्ताव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें