Badminton : 16वीं बटालियन के अनिल कुमार को दोहरा खिताब
26वें वाहिनी सशस्त्र बल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर वाहिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में संपन्न हुआ
रांची. 26वें वाहिनी सशस्त्र बल के तत्वावधान में आयोजित दो दिवसीय अंतर वाहिनी बैडमिंटन टूर्नामेंट मंगलवार को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, होटवार में संपन्न हुआ. टूर्नामेंट में मुख्यालय गया के अंतर्गत आनेवाली 16वीं, 29वीं, 26वीं, 32वीं व 35वीं वाहिनियों और मुख्यालय की छह टीमों ने हिस्सा लिया. ओपन कैटेगरी के पुरुष एकल फाइनल में 16वीं बटालियन के अनिल कुमार सामंत ने 29वीं वाहिनी के विश्व भूषण साहो को 2-0 से हरा कर खिताब जीता. पुरुष डबल्स में 16वीं वाहिनी के अनिल कुमार सामंत व राजेंद्र जीत ने 16वीं वाहिनी के ही मनोरंजन ब्रह्मा व कोल वीरा बाबू की जोड़ी को पराजित किया. अधिकारी वर्ग की एकल स्पर्धा में मनोरंजन ब्रह्मा ने अभिनव तोमर को हराया. वहीं अधिकारी वर्ग के डबल्स में मनोरंजन ब्रह्मा व अभिनव तोमर ने मुख्यालय (गया) के अंजय कुमार रजक व दुर्गा प्रसाद यादव को हराया. विजेता व उप विजेताओं के बीच मुख्य अतिथि डीआइजी एसएसबी मानवेंद्र व कमांडेंट 26वीं वाहिनी एसडी शेरखान ने पुरस्कार वितरण किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है