Jharkhand News: SSP ने दिया थानेदारों को टास्क, अवैध शराब कारोबारियों पर लगाया जायेगा सीसीए
अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई और पर्यटक स्थल की सुरक्षा को लेकर वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है.
Ranchi News: एसएसपी किशोर कौशल ने शनिवार की शाम सभी थानेदार और डीएसपी के साथ अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई और पर्यटक स्थल की सुरक्षा को लेकर वीडियाे कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक की. इस दौरान उन्होंने थानेदारों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में अवैध शराब बनाने और बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा. एसएसपी ने यह भी कहा कि पूर्व में जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज हुआ है, उसके बारे में सत्यापन कर पेशेवर कारोबारियों को रोकने के लिए सीसीए के तहत कार्रवाई करें. लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की भी चेतावनी दी गयी है.
एसएसपी ने उत्पाद विभाग के साथ समन्वय स्थापित कर छापेमारी के लिए अलग से टीम का गठन किया है. इसके लिए नोडल पदाधिकारी सिटी डीएसपी बनाये गये हैं. ट्रैफिक डीएसपी को रोजाना रात के नौ बजे से लेकर रात के 12 बजे तक शराब पीकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ जांच के लिए अभियान चलाने को कहा गया है. साथ ही नये वर्ष को लेकर पर्यटक स्थल और पिकनिक स्थल पर उमड़ने वाली भीड़ की सुरक्षा के मद्देनजर वहां गश्त करने, अत्यधिक साउंड में डीजे बजाने से मना करने सहित सुरक्षा को लेकर अन्य निर्देश दिये गये हैं.
186 पेटी अवैध शराब जब्त
उत्पाद विभाग ने 186 पेटी अवैध विदेशी शराब जब्त की है. मिली सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुंदाग थाना में लालू उर्फ नौशाद आलम के घर पर छापेमारी की गयी. वहां से बड़ी मात्रा में अवैध शराब जब्त की गयी. विभाग द्वारा जब्त शराब के नकली होने की जांच भी करायी जायेगी.