रांची. आरडीसीए अंडर-16 क्रिकेट प्रतियोगिता में शनिवार को दो मैच खेले गये. पहले मैच में एसएसवीएम ने संत जेवियर्स स्कूल को 35 रन से हराया. वहीं दूसरे मैच में मिल्लत अकादमी ने डीएवी बेड़ो को 142 रनों से पराजित किया. एसएसवीएम: 183 रन (कौशिक 26, जय 30, ऋषव 28, आर्यन चार व अक्षत दो विकेट). संत जेवियर्स: 148 रन (युवराज 38, तेजस 28, आर्यन 30, स्वास्तिक, संस्कार दो-दो व यशराज तीन विकेट). मिल्लत अकादमी: 6/251 (अली 53, हनी 41, सनोज व अंशु दो-दो विकेट). डीएवी बेड़ो: 109 रन (चंदन 22, ओवैस, हनी और जैद दो-दो विकेट).
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है