18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संत जेवियर कॉलेज की छात्रा के आत्महत्या मामले में नया मोड़, परिजनों ने कहा- ज्यादातर अंग्रेजी में लिखती थी वह

रांची संत जेवियर कॉलेज की छात्रा विनीता कुमारी की मौत के मामले में नया खुलासा हुआ है, पिता ने कहा कि वो ज्यादातर अंग्रेजी में लिखती थी. पिता ने मौत के मामले में थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है.

Jharkhand News, Ranchi News रांची : संत जेवियर कॉलेज की छात्रा विनीता कुमारी की मौत के मामले में पिता विनोद कुमार की शिकायत पर लालपुर थाना में हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें अज्ञात को आरोपी बनाया गया है. हालांकि, पुलिस की आरंभिक जांच में अब तक हत्या से संबंधित कोई ठोस तथ्य सामने नहीं आये हैं. पुलिस मृतका के बैग से बरामद दाे पन्ने के सुसाइड नोट की जांच हैंडराइटिंग एक्सपर्ट से करायेगी, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि सुसाइड नोट उसी छात्रा का है या किसी और का.

मामले में पुलिस को यह जानकारी मिली है कि छात्रा एक मोबाइल नंबर का उपयोग करती थी. मोबाइल का लोकेशन लेने पर पुलिस को पता चला है कि मोदी हाइट्स अपार्टमेंट में प्रवेश से पहले उसका मोबाइल बंद हो गया था. लेकिन, जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से छात्रा का मोबाइल नहीं मिला. गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस तकनीकी शाखा का सहयोग ले रही है.

पुलिस छात्रा के मोबाइल का सीडीआर भी निकाल कर जांच करेगी. ज्ञात हो कि हिल एरिया बरियातू रोड नंबर सात की रहने विनीता का शव गुरुवार को मोदी हाइट्स अपार्टमेंट परिसर में क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था. सीसीसीटी फुटेज व लोगों के बयान के आधार पर पुलिस इस निष्कर्ष पर पहुंची थी कि छात्रा ने अपार्टमेंट के 15वें तल्ले से छलांग लगाकर आत्महत्या की होगी.

मेडिकल बोर्ड ने किया पोस्टमार्टम, बेसरा सुरक्षित :

शुक्रवार को मेडिकल बोर्ड ने विनीता के शव का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम डॉ सावन मुंडरी के नेतृत्व में किया गया. ऊंचाई से गिरने के कारण विनीता का पैर टूट गया, जांघ के पास स्कीन फट गयी व पेट की अतरी बाहर निकल गयी थी. छाती में भी गंभीर चोट लगी थी. सिर वचेहरे पर जख्म के निशान नहीं थे. दुष्कर्म की बात भी नहीं निकली है. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा एफएसएल जांच के लिए सुरक्षित रखा गया है़ मोबाइल का सीडीआर निकाल कर जांच करे पुलिस

विनीता के परिजनों का कहना है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी उसके सिर व चेेहरे पर खरोंच तक नहीं लगना हत्या कर फेंकने की ओर इशारा करता है़ परिजनों ने सुसाइड नोट देखकर कहा कि वह ज्यादातर अंग्रेजी में लिखती थी़ सुसाइड नोट के चार पैराग्राफ में सजा कर हिंदी का प्रयोग किया गया है. अंतिम पैरा में घसीट कर लिखा हुआ है़ परिजनों ने पुलिस से उसका मोबाइल फोन तलाश करने व कॉल डिटेल रिकॉर्ड (सीडीआर) निकाल कर जांच करने को कहा. इससे पता चलेगा कि उसने अंतिम बार किसे कॉल किया था़

शव पहुंचते ही घर का माहौल हुआ गमगीन :

पोस्टमार्टम के बाद दोपहर में बरियातू के हिल एरिया, श्रेया इनक्लेव रोड नंबर सात स्थित घर पर विनीता का शव पहुंचा. शव पहुंचते ही पिता विनोद महतो, मां बेबी प्रीति देवी, भाई विनय कुमार, ममेरा भाई सचिन कुमार, चचेरा भाई अभिषेक कुमार, शुभम सहित पूरा परिवार शव से लिपट कर रोने लगे़ इधर, घटना के बाद से ही मां बेबी प्रीति देवी कुछ नहीं बोल रही है़ हरमू मुक्ति धाम में विनीता का अंतिम संस्कार किया गया़ भाई विनय कुमार ने मुखाग्नि दी़

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें