संत जेवियर्स कॉलेज को एआइसीटीइ से मिली बीसीए व बीबीए की मान्यता

संत जेवियर्स कॉलेज को एआइसीटीइ से बीसीए व बीबीए की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता मिल गयी है. एआइसीटीइ ने सत्र 2024-25 से दोनों कोर्स के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 6, 2024 5:24 PM

रांची (विशेष संवाददाता). संत जेवियर्स कॉलेज को एआइसीटीइ से बीसीए व बीबीए की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता मिल गयी है. एआइसीटीइ ने सत्र 2024-25 से दोनों कोर्स के संचालन की अनुमति प्रदान कर दी है. एआइसीटीइ ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि गैर तकनीकी संस्थानों को बीसए और बीबीए कोर्स के संचालन के लिए अब एआइसीटीइ से मान्यता लेना आवश्यक होगा. कॉलेज में इसी सत्र से तीन वर्षीय वोकेशनल (स्वपोषित) बीसीए पाठ्यक्रम के लिए 100 सीटों पर तथा बीबीए कोर्स के लिए 180 सीटों पर विद्यार्थी नामांकन ले सकेंगे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ फादर एन लकड़ा एसजे ने बताया कि इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए नामांकन अहर्ता, फीस व अन्य संबंधित जानकारियां कॉलेज की वेबसाइट पर जल्द ही उपलब्ध करा दी जायेगी. कॉलेज में बीएससी इन कंप्यूटर एप्लीकेशन और बीएससी इन इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी पूर्व से ही कॉलेज में चल रहे हैं. एआइसीटीइ से मान्यता नहीं मिलने के कारण इन कोर्स में नामांकन प्रक्रिया रूकी हुई थी. इधर रांची विवि अंतर्गत अन्य कॉलेजों द्वारा अब तक एआइसीटीइ से मान्यता नहीं ली है. जबकि एआइसीटीइ व यूजीसी के निर्देश के बाद राज्यपाल सह कुलाधिपति ने भी इसका पालन करने का निर्देश दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version