संत जेवियर्स के बाद रांची विवि के ये दो कॉलेज भी ऑटोनोमी वापसी के इंतजार में
मारवाड़ी कॉलेज की ऑटोनोमी का दर्जा 2021 में और रांची वीमेंस कॉलेज की ऑटोनोमी का दर्जा 2022 में समाप्त हो गया था. जिसके बाद इन दोनों कॉलेजों के एकेडमिक संचालन का जिम्मा रांची विवि के हाथों में आ गया था
रांची : संत जेवियर्स कॉलेज की ऑटोनोमी वापसी के बाद अब इसके लिए रांची विवि के दो कॉलेज भी इंतजार कर रहे हैं. इन दोनों कॉलेजों की ऑटोनोमी से संबंधित पत्र यूजीसी को भेजे गये हैं. लेकिन रांची विवि को अभी तक कोई जवाब नहीं मिला है. दूसरी ओर संत जेवियर्स कॉलेज को ऑटोनोमी का दर्जा वापस मिलने के बाद इन दोनों कॉलेजों को उम्मीद है कि इन्हें भी जल्दी ही ऑटोनोमी वापस मिल जायेगी. विवि के कुलसचिव डॉ मुकुंद चंद्र मेहता ने बताया कि इसे लेकर यूजीसी को पत्र भेजा गया है.
ऑटोनोमी मिलने से समय पर हो जायेगा सत्र :
मारवाड़ी कॉलेज की ऑटोनोमी का दर्जा 2021 में और रांची वीमेंस कॉलेज की ऑटोनोमी का दर्जा 2022 में समाप्त हो गया था. जिसके बाद इन दोनों कॉलेजों के एकेडमिक संचालन का जिम्मा रांची विवि के हाथों में आ गया था. इसके बाद दोनों कॉलेजों के यूजी और पीजी का सत्र छह महीने से अधिक लेट हो गया था. वहीं अगर दोनों कॉलेजों को ऑटोनोमी मिल जाती है, तो ये भी समय पर सत्र कर पायेंगे और समय पर परीक्षा का संचालन अपने अनुसार कर सकेंगे.
Also Read: रांची विवि के बीएड विभागों में कार्यरत प्रोफेसरों के मानदेय में बढ़ोतरी, अधिसूचना जारी