लंबे बाल के नाम पर संत जेवियर्स स्कूल रांची के 52 बच्चों को 10वीं प्री-बोर्ड परीक्षा देने से रोका

वहीं परीक्षा से वंचित एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि अगर छात्र का बाल सही से नहीं कटा हुआ है, तो स्कूल को पहले चेतावनी देनी चाहिए थी. लेकिन परीक्षा से वंचित करना सही नहीं है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 7, 2024 4:12 AM

रांची : संत जेवियर्स स्कूल, रांची डोरंडा के 52 छात्रों को शनिवार को प्री-बोर्ड की परीक्षा में शामिल होने से वंचित कर दिया गया. ऐसा करने के पीछे स्कूल प्रबंधन की ओर से अनुशासन का हवाला दिया गया है. स्कूल प्रबंधन ने छात्रों से कहा है कि उनके बाल लंबे और स्टाइलिश हैं, इसलिए वह परीक्षा नहीं दे सकते हैं. वहीं छात्रों को परीक्षा के दौरान लाइब्रेरी कक्ष में बैठने के लिए कहा गया. इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने सभी छात्रों के अभिभावकों को दूरभाष पर इसकी सूचना दी और भविष्य में सही तरीके से बाल काट कर भेजने की बात कही.

वहीं परीक्षा से वंचित एक छात्र के अभिभावक ने बताया कि अगर छात्र का बाल सही से नहीं कटा हुआ है, तो स्कूल को पहले चेतावनी देनी चाहिए थी. लेकिन परीक्षा से वंचित करना सही नहीं है. इससे छात्रों का मनोबल टूटता है. वहीं इस बाबत पूछने पर स्कूल के प्राचार्य फादर इग्नेशियस लकड़ा ने कहा कि वह स्कूल से बाहर हैं. छात्रों पर अनुशानात्मक कार्रवाई की गयी है. जिन छात्रों को परीक्षा से वंचित किया गया है, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया जायेगा.

Also Read: NAAC Grade list: संत जेवियर्स कॉलेज रांची का ग्रेडिंग गिरा, जानें झारखंड के अन्य कॉलेजों का क्या है हाल

Next Article

Exit mobile version